दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में 'बिदाई' समारोह संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_980.html
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में एम. ए. हिंदी, बी. ए. तथा बी. कॉम. अंतिम वर्ष की छात्राओं का 'बिदाई' समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप मे श्रीमती रत्ना कुकरेजा उपस्थित थी, उनका स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुजाता चक्रवर्ती ने पौधा देकर किया। बी ए व बीकॉम फाइनल ईयर की छात्राओं ने श्रीफल भेंट देकर प्राचार्य का स्वागत किया। प्रमुख अतिथि रत्नाजी ने छात्राओं को आशीर्वचन दिया और कहा की मस्ती के साथ-साथ पढ़ाई भी जरूरी है।
प्राचार्य ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपनी मेहनत, संघर्ष, बुद्धि, नए विचार और सोच को जो जन्म देते हैं वही अपने मुकाम तक पहुंचते हैं जो अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहते है वहीं आगे बढ़ते है। प्रशासक का भी उन्होंने धन्यवाद माना।
मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सत्य के मार्ग पर चलने से ही सफलता प्राप्त होती हैआगे और बढ़ने के लिए प्रेरित किया। हमेशा कुछ ना कुछ पढ़ते रहे। महाविद्यालय के बी ए अंतिम वर्ष की छात्रा दिव्या पांडे तथा बीकॉम फाइनल की छात्रा विभा झोड़ापे ने अपना मनोगत व्यक्त किया और दोनों को बेस्ट स्टूडेंट्स अवार्ड भी प्राप्त हुआ। इस मौके पर छात्राओं ने एकल नृत्य, समूह नृत्य व फैशन शो का प्रदर्शन किया।
युनिवर्सिटी एग्जाम में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाली बी ए फाइनल ईयर की छात्रा गिनधोरे, बीकॉम फाइनल की छात्रा खुशी पोथीवाल, यूनिवर्सिटी सेकंड मेरिट एम ए हिंदी की छात्रा निर्मला यादव तथा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स में स्वर्ण पदक प्राप्त किए सात छात्राओं को सम्मान चिन्ह, राशी व पुष्पगुच्छ देकर अतिथि तथा प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कु. नंदिनी निनावे व रिया चाडगे तथा आभार प्रदर्शन बीकॉम की रिया चाडगे ने किया। इस कार्यक्रम का आयोजन, कार्यक्रम प्रभारी डॉ मुग्धादेशपांडे तथा प्रा अनीता शर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविधालय की सभी प्राध्यापिकाये, कर्मचारी वर्ग तथा छात्राओं का सहभाग रहा।