दृष्टिहीनों व दिव्यांगों के साथ मनाया महिला दिवस
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_97.html
आसमान फाऊंडेशन तथा आसमान महिला सोसायटी द्वारा आयोजन
नागपुर। आसमान फाऊंडेशन तथा आसमान महिला क्रेडिट को ऑप सोसायटी द्वारा 50 से अधिक दृष्टिहीन व दिव्यांग महिलाओं व पुरुषों को सलवार कमिज, कुरता भेट कर क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की पुण्यातिथी तथा जागतिक महिला दिवस मनाया गया.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि सुश्री शुभांगी देशमुख, वरिष्ठ पुलीस अधिकारी, क्राईम ब्रॅंच तथा सुप्रसिध्द उद्योजक व समाजसेवी नरेश उईके उपस्थित हुए. कार्यक्रम में नगर की विविध क्षेत्र में कार्यरत सन्माननीय महिलाओं को स्मृतिचिन्ह तथा शॉल भेट देकर सन्मानित किया गया. जिसमें वरिष्ठ रंगकर्मी, नाट्यकलाकार, संस्कृत विदवान, शिक्षिका श्रध्दा तेलंग, सहकारिता क्षेत्र में कार्यरत गिरनार सहकारी सोसायटी की सीईओ डिंपल घाटे, युवा उद्योजिका व सीए सोनाली देवतले, शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत मुंबई स्थित डॉ प्रतिक्षा भवालकर, निर्भिड पत्रकार व समाजसेविका निता सोनवणे, बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत तिरुमला तिरुपती मल्टिस्टेट सोसायटी की प्रिया तुमसरकर सम्मिलित है.
सुहा सोनुले, बाल दिव्यांग को विशेष रुप से एवं दृष्टिहीन महिलाओं व पुरुषों को संस्था गौरवान्वित किया गया. दृष्टिहिन महासंघ के मानद सचिव श्री रेवाराम टेंभुर्णीकर, सुप्रसिध्द छायाचित्रकार राजेंद्र हर्षवर्धन को भी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को संबधित करते हुए सुश्री शुभांगी देशमुख ने कहा हर सफल व शिक्षित सावित्रीबाई के पीछे ज्योतिबाजी का सहयोग होता है. अगर मेरे पति द्वारा मुझे प्रोत्सहित न किया गया होता तो शायद मैं आज इस पद पर नही होती.
आसमान फाऊंडेशन के अध्यक्ष व आसमान महिला सोसायटी के सीईओ डॉ. रवि गिरहे द्वारा संस्थाओं की गतिविधियों एवं सफल उपक्रमों पर प्रकाश डाला गया. उन्होंने कहा की संस्था निरंतर गरीब, वंचित, निराधार, अपंग, दृष्टिहिनों, दिव्यांग, मूक बधीर लोगों को अपनी सेवाएं विभिन्न माध्यमों से जनसहयोग द्वारा प्रदान करती है.
सोसायटी की अध्यक्ष सौ. मेघा गिरहे द्वारा अध्यक्षीय समारोह किया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन सोसायटी की उपाध्यक्ष विभा विंचुरकर द्वारा व आभार प्रदर्शन डॉ. साधना थोते ने किया.
कार्यक्रम का प्रारंभ सावित्रीबाई फुले को माल्यापर्ण कर तथा मधुरा कोलारकर की सुमधुर स्वागत गीत से हुआ. कार्यक्रम में महिला संचालक सौ. छाया मुलताईकर, सौ. पूजा शेंडे, सौ. मृदुला हेडाऊ, सौ.ऋतुजा जोशी, श्रीमती कुंदा धकाते तथा सोसायटी के सलाहगार समिति के अध्यक्ष नरेद्र विंचुरकर, आसमान फाऊंडेशन के सचिव नरेश शेंडे, प्रमोद हेडाऊ, श्रीकांत भांडे, दिनेश टेकाडे उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रबंधक पायल काले, सौ. मधुरा कोलारकर ने अथक प्रयास किये. कार्यक्रम में श्री छत्रपति शिवाजी महाराज बहुऊद्देशीय संस्था तथा तिरुमला तिरुपती मल्टीस्टेट को-ऑप सोसायटी विशेष सहयोग रहा.