वामा विमर्श मंच का फागुनोत्सव संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_927.html
नागपुर। वामा विमर्श मंच का फागुनोत्सव बहुत हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डायरेक्टर धरमपेठ महिला मल्टी स्टेट सोसायटी श्रद्धा पुरोहित एवं विशिष्ट अतिथि नृत्य प्रशिक्षक आशु व्यास की गरिमामय उपस्थिति रही । वामा विमर्श मंच की अध्यक्ष रीमा दीवान चड्ढा ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। सचिव नीलम शुक्ला ने उत्कृष्ट संयोजन व संचालन किया। सहसचिव रेशम मदान ने आभार प्रदर्शित किया।
उमा हरगण की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सुषमा भांगे, संतोष बुद्धराजा, सुनीता रॉय, ऋतु असाई, अलका देशपांडे ने होलियाना गीत प्रस्तुत कर माहौल बना दिया। सुमन अनेजा, माधुरी मिश्रा मधु, अर्चना चौरसिया, सुषमा अग्रवाल और शिवानी सिंह ने रंगबिरंगी रचनाओं से मन मोह लिया। छवि चक्रवर्ती, लक्ष्मी वर्मा, अनीता गायकवाड़, माधुरी यादव, विधि ग्वालानी, भारती गुप्ता, अर्चना धोटे, डॉ. शुभांगी वाघ, संतोष बुद्धराजा, सुषमा शर्मा और उमा हरगण ने नृत्य प्रस्तुत किया।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कृष्णा श्रीवास्तव ने सखियों को आशीर्वाद और बधाई दी। शारदा परांजपे ने सखियों का उत्साहवर्धन करते कुछ पंक्तियां सुनायीं। डॉ. ममता विश्वकर्मा एवं जिगिशा शाह ने अतिथियों का परिचय दिया। विशिष्ट अतिथि आशु व्यास ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध कर दिया।