गायक कलाकारों ने 'बॉलिवूड सॉंग्स धमाका' में श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_92.html
बॉलीवूड हंगामा म्युजिकल ग्रुप अँड इव्हेंट म्युजिक द्वारा आयोजन
नागपुर। अंजलि के प्रस्तुत बॉलीवूड हंगामा म्युजिकल ग्रुप अँड इव्हेंट द्वारा आयोजित 'बॉलिवूड सॉंग्स धमाका' यह सुप्रसिद्ध हिंदी गीतों का कार्यक्रम रविवार को लक्ष्मीनगर, आठ रस्ता चौक स्थित सायंटिफिक सभागृह में आयोजित किया गया था। इस गीतों के कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने एक से बढकर एक गीत प्रस्तुत करके उपस्थित श्रोताओं को रिझाया। आयोजित इस कार्यक्रम की संकल्पना व आयोजन अंजलि के डबरासे (Director and organiser) इनकी थी।
लक्ष्मीनगर स्थित सायंटिफिक सभागार में रविवार को हुए इस कार्यक्रम की शुरुवात अंजलि के इन्होंने गणेश वंदना, 'वक्रतुंड महाकाय' से की तथा साथ हि अंजलि के साथ सभी रॉकिंग टीम ने 'मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू ' गाकर की।
उसके बाद मिलिंद मून ने 'एक ना एक दिन ये', संघशील बन्सोड ' नीले नीले अम्बर में ', धीरज डेलीकर 'मेरे मितवा मेरे गीत रे’, प्रमुख अतिथि संजय जाधव ने ‘मेरे रंग में रंगने वाली’, ‘सोचेंगे तुम्हें प्यार‘ डॉ. राजेंद्र पड़ोले, योगेश पसेरकर ने ‘मैं हूँ डॉन‘, धीरज डेलीकर ‘ने चाहिए थोड़ा प्यार‘, हेमंत नासेरी और अनुप्रिता नासेरी 'मै से मिना सें', उमेश राईकवार 'वादियां मेरा दामन', विजय पुराणिक 'जाने जा’,
नीरज साबळे ‘तेरे जैसा यार कहा', अंजलि डबरासे ने ‘तेरे संग प्यार में’ इस गीत से सबको मंत्रमुग्ध किया। विशेष बच्चे अनुश्री सव्वाशेरे और मनथन रंगारी इन्होने डांस करके सबका दिल जीता। सिद्धी मसराम 'आज की रात मज़ा', आर्या डबरासे 'मुझको हुई ना खबर', स्टार सिंगर विशाल नाहारकर और अंजलि के ने ‘एक हसीना थी‘, विश्वास तग्रपवार',
बादशाह ओ बादशाह तथा जूनियर शाहरुख खान ने इस गीत में अपनी विशेष डांस प्रस्तुति दी’, संजय पाटणकर 'दिल को देखों', तुषार रंगारी और श्रद्धा 'चल छैया छैया' तथा संजय जाधव और अंजली ने 'नैनो में सपना', यह गीत गाकर श्रोताओ का मन जीता। पूनम नाले और योगेश पसेरकर 'यार बिना चैन कहा’, बाबा बन्सोड और माधवी बन्सोड ‘देखा एक ख़्वाब', यह गीत प्रस्तुत करके गायक कलाकारों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। अंजलि ने 'पिया तू अब तो आजा' गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया।
उपस्थित श्रोताओं ने गायक कलाकारों को तालियां, वन्समोअर से सराहा। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद किटके ने किया। इस कार्यक्रम में श्रोताओं की लक्षणीय उपस्थिती थी। इस कार्यक्रम में विशेष सल्लागार की भूमिका स्टार सिंगर विशाल नाहारकर ने, साथ ही योगेश पसेरकर, धीरज डेलीकर और अथर्व नाहारकर ने सहसल्लागार की भूमिका संभाली।
इस कार्यक्रम को प्रमुख मेहमान संजय जाधव (डायरेक्टर स्वराज्य बिल्डर्स अँड डेव्हलपर्स) ओर भूमेश राजाराम पेशने (डायरेक्टर फाउंडर -भूमेश रियल्टर्स) इनका विशेष सहयोग मिला है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी के रुप मे गिरीशभाऊ पांडव, वसंतराव डबरासे, मनीष पाटील, डॉ. अहिंसा और अमर तिरपुडे, अस्मिता पोयाम, डॉ. रश्मी तिरपुडे, डॉ. राजेंद्र पडोळे, तपन डे, प्रदीप गौर आदि उपस्थित थे।