युवा लेखक कुमार संदीप को 'हिंदी गौरव सम्मान' से किया सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_91.html
नागपुर/मुजफ्फरपुर। कुछ अलग करने का हौंसला और समाज में सकारात्मक महौल व्याप्त करने की ललक यदि हो मन में तो बाधाएं कुछ भी नहीं नुकसान पहुंचा सकती हैं। दिन-ब-दिन एक सामान्य व्यक्ति भी समाज के लिए कुछ विशेष कर सकता है। जी हाँ, बेहद सामान्य परिवार से संबंध रखने वाले बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा प्रखंड के सिमरा गाँव निवासी युवा लेखक/शिक्षक कुमार संदीप को अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक परिवार 'साहित्य अर्पण-एक पहल' द्वारा हिंदी साहित्य के उत्थान हेतु किए जा रहे सार्थक प्रयास के लिए 'हिंदी गौरव सम्मान - 2025' से सम्मानित किया है।
विदित हो कि कुमार संदीप विगत 9 बरसों से ग्रामीण महौल में गुरु दीक्षा नामक शैक्षणिक संस्थान में अध्यापन भी कर रहे हैं। कुमार संदीप को जब हिंदी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया तो सम्मान की प्राप्ति के पश्चात कुमार संदीप का कहना है कि "यह जो सम्मान मुझे अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक समूह द्वारा दिया गया है इसमें मैं अपनी बहादुरी नहीं समझता हूँ यह बड़ों के आशीर्वाद, पूज्य पिता के आशीर्वाद, माँ के आशीर्वाद व ईश्वर की कृपा का फल है।" कुमार संदीप ने अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक समूह साहित्य अर्पण एक पहल मंच का धन्यवाद ज्ञापित किया। उनके सम्मान की इस ख़बर को सुनकर उनके चाहने वाले के हृदय में गौरव का संचार हो रहा है। कुमार संदीप अल्पायु में अपनी प्रतिभा से सीमित संसाधनों में जो कार्य कर रहे हैं वह बधाई का पात्र है।