सप्तरंग महिला चेतना मंच का उपाधी प्रतियोगिता संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_88.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वाधान में सप्तरंग महिला चेतना मंच के मासिक कार्यक्रम की श्रृंखला में विश्व महिला दिवस और होली उपलक्ष में उपाधी प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती इन्दू नांगिया अध्यक्षा प्रतीक्षा रोहित चौरसिया थीं । सप्तरंग संयोजिका डॉ स्वर्णिमा सिन्हा ने अपने आकर्षक संचालन से शमा बांधी , माधुरी राउलकर ने अपने खूबसूरत और मोहक अंदाज में महिलाओ को उपाधी द्वारा सम्मानित किया। प्रतियोगिता मे सभी ने बढ़चढ़कर भाग लिए निर्णायिका इंदिरा किसलय और सुधा राठौर थी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीलम शुक्ला द्वितीय स्थान मधु सिंघी तृतीय स्थान पूनम मिश्रा चतुर्थ स्थान संजीता गुप्ता पंचम स्थान उमा हरगन रही ।फगुआ लोकगीत की शुरुआत मधुबाला श्रीवास्तव के झंकार भरे गीत से हुआ ।
सुषमा शर्मा ,नन्दिनी सुधामाला , सुषमा भांगे , संजीता गुप्ता , संतोष बुधराजा , विशाखा खण्डेलवाल ,रजनी कौशिक ,लक्ष्मी वर्मा,भारती रावल और अमिता शाह ,गीता चावला के नृत्य और गीत से संपूर्ण सप्तरंग झूम उठा । कार्यक्रम मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराईं सर्व श्रीमती कृष्णा श्रीवास्तव , पुष्पा पांडे , प्रभा मेहता ,छवि चक्रवर्ती,संगीता कुमार, हेमलता मिश्रा , नीता वर्मा ,ऋतु आसई, अलका देशपांडे , सरिता त्रिवेदी ,चंदा फुलसंगे ,माया शर्मा ,सुरेखा खेर, ममता दुबे, आरती पाटिल , किरण हटवार ,अराधना बुंदीवाल, अर्चना चौरसिया, अनीता गुप्ता। सुजाता दुबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।