Loading...

दिव्यांग होली मिलन समारोह का सुआयोजन पिलखी गजपति में सफलतापूर्वक संपन्न


नागपुर/मुजफ्फरपुर। जब कोई जनप्रतिनिधि जनहित में समाज में सकारात्मक महौल व्याप्त करने के लिए कोई सुंदर आयोजन को साकार रुप देते हैं तो वास्तव में लगता है कि लोकतंत्र का भविष्य उज्ज्वल है। पिलखी गजपति की सरपंच रीमा भारती द्वारा जब दिव्यांगों के लिए "दिव्यांग होली मिलन समारोह" का आयोजन किया गया तो कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दिव्यांग मिलन समारोह कार्यक्रम में प्रथम संबोधन संरपच रीमा भारती द्वारा किया गया। उन्होंने मुख्य अतिथियों का स्वागत करने के साथ समस्त दिव्यांगों का स्वागत विनम्र भावों से किया। 

मुख्य अतिथि के रुप में सावन पांडेय (मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा भावी प्रत्याशी) मौजूद थे। सावन पांडेय जी ने कुटिर उद्योगों को बढ़ावा देने का कॉसेप्ट लोगों को बताया साथ ही उन्होंने भावी योजनाओं से भी लोगों को अवगत कराया। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रुप में पंकज ठाकुर(प्रेसिडेंट पी.डब्ल्यू. डी मुजफ्फरपुर), मनिष कुमार माधव(आर.टी.आई प्रभारी), सोनू कुमार पासवान(पी.डब्ल्यू, डी सचिव), राजकुमार सरपंच(बड़ा जगन्नाथ मुशहरी), लक्की कुमारी(प्रमुख), रवि कुमार, अजय कुमार, सुनील कुमार(समाजसेवी युवा), अमित कुमार सिंह(सरपंच पति), अशोक चौधरी(भावी विधायक प्रत्याशी), अर्चना कुमारी, श्रवण कुमार, हरिओम कुमार इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद थे। 

कार्यक्रम का संचालन युवा लेखक/कवि कुमार संदीप ने सफलतापूर्वक किया। कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग जनों का हौंसला अफजाई करते हुए कुमार संदीप ने कहा कि आप दिव्यांग जन अपने मन को किसी क्षण मायूस ना होने दें, आपके पास ईश्वर ने बेशक शरीर के कुछेक अंग में विकार दिया है पर आप मन से मजबूत रहें हमेशा, आप असंभव कार्य संभव कर सकते हैं। साथ ही कुमार संदीप ने अन्य लोगों को दिव्यांगों के प्रति सहानुभूति रखने के लिए कही। कार्यक्रम के महत्व को दोगुना करते हुए पंकज ठाकुर ने बेहद ही सुंदर सुझाव प्रदान किया जो दिव्यांग जनों के लिए हितकारी रहा। दिव्यांग जनों के उत्साह को बढ़ाने के लिए सभी मुख्य अतिथियों ने विशिष्ट बातें सामने रखीं। सभी दिव्यांग जनों के संग होली मिलन मनाया गया। कार्यक्रम के अंत में सम्मान के साथ भोजन कराकर मुख्य अतिथियों व दिव्यागों को विदा किया गया।
समाचार 766015203570725051
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list