कल्याण मित्र फाउंडेशन द्वारा अद्वितीय सेवा कार्य
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_80.html
धर्मार्थ हॉस्पिटल के 2100 मरीजों को निःशुल्क प्रोटीन पाउडर का वितरण
नागपुर। कल्याण मित्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित उपक्रम जिसमे नागपुर के समस्त धर्मार्थ हॉस्पिटल में भर्ती समस्त मरीजों को निःशुल्क प्रोटीन पाउडर वितरण किया गया नागपुर के इतिहास में यह अपने तरह का प्रथम प्रयास है. श्री मुनिसुव्रत स्वामी जैन मंदिर इतवारी नागपुर की 50वी स्वर्ण ध्वजा निमित जैनाचार्य दर्शनवल्ल्भ सूरी महाराज कि प्रेरणा से यह आयोजन किया गया.
मेयो, मेडिकल, डागा वीमेन हॉस्पिटल, राधा कृष्ण हॉस्पिटल वर्धमान नगर, भवानी हॉस्पिटल पारडी, विवेकानंद हॉस्पिटल खापरी, तुकडोजी कैंसर हॉस्पिटल, जीवन सुरक्षा हॉस्पिटल धरमपेठ, सुपर स्पेस्लिटी हॉस्पिटल आदि धर्मार्थ हॉस्पिटल के 2100 मरीजों को निःशुल्क प्रोटीन पाउडर का वितरण किया गया.
इस के अतिरिक्त मनोहरश्रीजी जैन दवाखाना, ज्ञानोदय सेवा संघ परवारपूरा ,जैन धर्माध दवाखाना, नवरात्री दवाखाना, संजीवनी स्वास्थ्य केंद्र जरीपटका इत्यादि धर्मार्थ ओपीडी को भी निःशुल्क प्रोटीन पाउडर कंटेनर प्रदान किये गए.
विषम आर्थिक परिस्थिति से जूझते मरीजों के शीघ्र उत्तम स्वास्थ्य की कामना 50वी स्वर्ण ध्वजा के पुण्य अवसर पर की गई. ज्ञातव्य है की कल्याण मित्र स्वास्थ्य सेवा,भोजन,जिवदया व आध्यात्मिक क्षेत्र में विविध सेवा कार्य में संलग्न है कल्याण मित्र ने गत 18 महीनो में 11 निःशुलक कैंसर जांच शिविरो, 6 निःशुल्क मेगा हेल्थ शिविरो जिसमे 2300 स्लम बस्तीयो के लोगो को सेवा प्रदान की गई एवं तुकड़ोजी कैंसर हॉस्पिटल नागपुर में भर्ती मरीजों को अब तक 42000 पैकेट A2 मिल्क छाछ का अर्पण, प्रतिदिन पूरक औषधि किट वितरण; 110 जैन महिलावो की विशिष्ट कैंसर जांच,कैंसर रोगियों को समुपदेशन इत्यादि अनेक कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण किये व सेवा का यह क्रम निरंतर जारी है.
कल्याण मित्र फाउंडेशन के महेंद्र शेठ, पीयूष शाह, रवीन्द्र वोरा, जीतू दामा, केयूर शाह, कुणाल कोठारी, दीपक शाह, सन्नीआसवानी, प्रतीक शाह, आदित्य शेठ, बरखा मुणोत, ग्रीष्मा शेठ, स्मिता शाह, पुष्पा शाह ने इस उपक्रम हेतु अथक प्रयास किया.
वितरण कार्य में बिपिन मेहता, हितेश शाह, भरत मेहता, चेतन शाह, अजय बेद, दिलीप पाटनी, जय शेठ, अभय कोचर, सुधीर बेदमूथा, अभय रूपड़ा, सौरभ निम्बचिय, संजय सोनी, पंकज मेहता, नवीन जैन, यश मेहता, सौरव मेहता, विशाल वोरा, आदित्य शेठ एवं चेतना बेन बगड़िया ,रेणुका मेहता,किरण बेन राका, अश्विनी शाह,स्नेहा कोठारी,मधु भंडारी, पुष्पा भंसाली, नीता गोठी,आशा कानूंगा ,मीना बेन शाह, जयश्री बेन सुखाड़िया, सरला बेन साकरिया, हर्षा बेन शाह, नीता बेन सुखाड़िया, मनीषा बेन मेहता, सुनिता बाफना,