विश्व किस्सागोई दिवस पर छाए रहे प्रेमचंद
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_787.html
नागपुर। आज यहाँ ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड राइटर्स एसोसिएशन द्वारा वर्ल्ड स्टोरी टेलिंग डे (20 मार्च) के अवसर पर एक अखिल भारतीय परिसंवाद 'मेरी प्रिय कहानी' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश,उत्तराखंड, दिल्ली आदि राज्यों के प्रतिभागियों ने अपनी पसंदीदा कहानियों और उनके प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल व कार्यक्रम अध्यक्ष कुमार अतुल श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों को सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापिका माधुरी मोहन जोशी ने किया।
कार्यक्रम का परिचय संस्था अध्यक्ष संदीप अग्रवाल तथा अतिथि परिचय व आभार प्रदर्शन संस्था के संगठन सचिव सूरज तेलंग द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, अभिषेक जोशी, भूमिजा अग्रवाल, दर्शना तेलंग, बीपेन्द्र कुमार सिंह आदि की विशेष उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम में लगभग दो दर्जन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें मधु पटौदिया, डॉ.किंजल मेहता, माधुरी मिश्रा, सुषमा अग्रवाल, डॉ. मनोरमा मिश्रा, लक्ष्मी साहू, उत्तम शर्मा, पायल जायसवाल, राजकुमारी यादव, गुड्डी परवीन खान,जीत शाह की प्रस्तुतियाँ विशेष रूप से उल्लेखनीय रहीं।
प्रस्तुत कहानियों में महादेवी वर्मा, यशपाल, चंद्रधर शर्मा गुलेरी, मिथिलेश्वर, आदि लेखकों की कहानियां शामिल थी। लेकिन सबसे ज्यादा मुंशी प्रेमचंद जी की कहानियों पर चर्चा हुई। इससे एक बार प्रमाणित हुआ कि प्रेमचंद जी को यूं ही कथा सम्राट नहीं कहा जाता।