पूर्णब्रह्म अभियान एक सरहानीय उपक्रम - नरेंद्र भोयर
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_77.html
संजीवनमाला वृध्दाश्रम में खाद्य सामग्री वितरण
नागपुर। निराधार वरिष्ठ नागरिक भुखा न रहे, ईसलिये ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान की ओर से चलाया जा रहा पूर्णब्रह्म अभियान एक जरूरी एवं सरहानीय उपक्रम है, यह विचार सिनियर अकाऊंट अधिकारी नरेंद्र भोयर ने व्यक्त किये. ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान की ओर से आज संजीवनमाला वृध्दाश्रम में नरेंद्र भोयर का जन्म दिवस मनाया गया. उस कार्यक्रम में भोयर बोल रहें थे. पूर्णब्रह्म अभियान को सफल बनाना यह सभी सक्षम लोगों का दायित्व बनता है. कोई जरूरतमंद बुजूर्ग भुखा ना रहें यह निश्चित करना हमारा सामाजिक कर्तव्य बनता है ऐसा भी भोयर ने कहा.
नरेन्द्र भोयर ने उनके जन्म दिवस के उपलक्ष में पूर्णब्रह्म अभियान को करीब डेढ क्विंटल अनाज एवं खाद्य सामग्री भेंट की थी. वो पूर्ण सामग्री आज संजीवनमाला वृध्दाश्रम को भोयर एवं उनके परिजनों के हाथों प्रदान की गई. आश्रम की ओर से प्राजक्ता चक्रवर्ती एवं लक्ष्मीकांत बाबा ने उपरोक्त सामग्री स्वीकार की.
इस अवसर पर ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के सचिव डॉ राजू मिश्रा, समन्वयक डॉ राखी खेडिकर, वर्षा मेंदळकर, मृणाल काळबांडे, सत्यनारायण राठी, सुरेश उरकुडे, मिलिंद वाचणेकर, श्रीधर नहाते, अविनाश झंझोटे, रोशन सहारे आदी प्रमुखता से उपस्थित थे.