Loading...

मेमोग्राफी शिविर समय की मांग : डिम्पी बजाज


सिंधु युवा फ़ोर्स का अभिनव उपक्रम 

नागपुर। सामाजिक संस्था सिंधु युवा फ़ोर्स व डॉ. वैदेही पुंशी द्वारा उपलब्ध कराए गए मेमोग्राफी यंत्र से 30 महिलाओं की नि:शुल्क जांच संत सतरामदास धर्मशाला (समाधि साहिब), जरीपटका में की गई. शिविर का उद्घाटन सिंधु एजुकेशन सोसाइटी की प्राचार्या डिम्पी बजाज व समाधि साहिब के ट्रस्टी मुरलीधर केवलरामानी ने किया. 

एमओसी कैंसर केयर एवं रिसर्च सेंटर, मुंबई की नागपुर शाखा के वैद्यकीय सलाहकार डॉ. मकरंद रणदिवे, डॉ. पूजा चांडक ( ब्रेस्ट ऑन्को- रेडियोलॉजिस्ट) पीआरओ प्रीतम सुदामे आदि ने सेवाएं प्रदान कीं. अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया. प्राचार्या बजाज ने ऐसे शिविरों को समय की मांग निरूपित करते हुए कहा कि महिलाओं में जागरूकता आवश्यक है. उन्होंने डॉ. वैदेही पुंशी और सिंधु युवा फोर्स के विभिन्न आयोजनों की सराहना की. 

संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी, कार्याध्यक्ष नंदलाल मनशानी, महासचिव प्रदीप बालानी, उपाध्यक्ष सुनील बीखानी, एड. कमल आहूजा, सचिव सोनू चेलानी, मुकेश चौधरी, कोषाध्यक्ष राकेश खुशालानी, सहकोषाध्यक्ष प्रकाश हरिराम केवलरामानी, पीआरओ तुलसी सचदेव उपस्थित थे.

समाचार 6498180085228472325
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list