Loading...

साइबर धोखाधड़ी मामलों में शिक्षितों की संख्या अधिक, चिंतनीय! - पुलिस निरीक्षक राजेश तटकरे


ग्राहक पंचायत महाराष्ट्र द्वारा छात्रो में ‘ग्राहक जागरूकता’ हेतु चर्चासत्र

नागपुर। ग्राहक अधिकारों और जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से ग्राहक पंचायत महाराष्ट्र, नागपुर द्वारा जवाहरलाल नेहरू आर्ट, कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज, वाड़ी में ‘ग्राहक जागरूकता दिवस’ के उपलक्ष्य में चर्चासत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राहक पंचायत नागपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. बिप्लब मजूमदार ने की, वहीं विशेष अतिथि के रूप में वाड़ी पुलिस निरीक्षक राजेश तटकरे एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय टेकाड़े उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर, छत्रपति शिवाजी महाराज और ग्राहक पंचायत महाराष्ट्र के संस्थापक बिंदू माधव जोशी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई।


कार्यक्रम में मंच पर ग्राहक पंचायत महाराष्ट्र के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र पाटिल, सचिव मुकुंद अड़ेवार, सह-सचिव आनंद लुथडे, भावना शिरसागर, विधि सलाहकार एड. पल्लवी खापरिकर, संपर्क प्रमुख सुविधी जायसवाल, संस्कृति प्रमुख डॉ. संजीवनी चौधरी, कोषाध्यक्ष स्मिता मुकेवार, प्रवासी महासंघ अध्यक्ष नितिन मुकेवार, मानकापुर शाखा प्रमुख वैशाली तलवेकर, उर्मिला बोरिकर और अमित रॉय का स्वागत पुष्प पौधा देकर किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए आयोजिका डॉ. नभा कांबळे ने ग्राहक अधिकारों के महत्व और कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।


कार्यक्रम के प्रमुख मार्गदर्शक पुलिस निरीक्षक राजेश तटकरे ने साइबर अपराधों की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ‘आर्थिक धोखाधड़ी के मामलों में शिक्षित लोगों की संख्या अधिक होना चिंतनीय है’। उन्होंने मोबाइल और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग पर विशेष जोर देते हुए सभी को सतर्क रहने की सलाह दी। 
इसके बाद डॉ. संजय टेकाड़े और डॉ. बिप्लब मजूमदार ने छात्रों को उपभोक्ता अधिकारों, बाजार में धोखाधड़ी से बचाव के उपायों और जागरूक ग्राहक बनने की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर ग्राहक पंचायत महाराष्ट्र के जिला सचिव मुकुंद अड़ेवार ने छात्रों को उपभोक्ता अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्राहक अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहें और किसी भी धोखाधड़ी या अन्याय की स्थिति में उचित कानूनी सहायता लें। विधि सलाहकार एड. पल्लवी खापरिकर ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण एवं ध्वनि प्रदूषण के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि बढ़ते शोर और प्रदूषण से स्वास्थ्य एवं मानसिक शांति पर गहरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने और अनावश्यक ध्वनि प्रदूषण से बचने की सलाह दी।

संस्कृतिक प्रमुख डॉ. संजीवनी चौधरी ने खास छात्रों के लिए नुक्कड़ नाटक  प्रस्तुत किया, जिसमें ग्राहक के अधिकार, ऑनलाइन खरेदी में फसगत ,बाजार में होने वाली मिलावट ,मोबाइल का सही उपयोग, उससे होने वाली धोखाधड़ी और गेम में पैसे फंसने से होने वाले नुकसान इस विषय पर विद्यार्थियों में जागरूकता आए ऐसा प्रभावशाली संदेश दिया गया। उनके इस प्रयास की सभी ने सराहना की और छात्रों को इससे महत्वपूर्ण सीख मिली। सह- सचिव आनंद लुथड़े जी ने फोटोग्राफी की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।

महाविद्यालय के छात्रों ने ग्राहक जागरूकता, उपभोक्ता अधिकारों और उनके महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। इनमें उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले प्राची मेश्राम, उज्ज्वल गौतम, गौरव रहांगडाले को ग्राहक पंचायत महाराष्ट्र नागपुर जिल्हा द्वारा विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. अर्चना देशमुख ने बखूबी निभाया और आभार प्रदर्शन राहुल डोइफोडे ने किया।

समाचार 5629746683104059157
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list