द हार्मोनी इव्हेंट्स के ‘आज की रात’ गाने ने श्रोताओं को खुश किया
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_76.html
नागपुर। जागतिक महिला दिन के उपलक्ष्य पर द हार्मोनी इव्हेंट्स द्वारा ‘स्वर तारका - 2025’ इसमे विविध चित्रपट के सदाबहार गीतों का कार्यक्रम रविवार को नंदनवन स्थित हार्मोनी परफॉर्मिंग स्टुडिओ में किया गया। कार्यक्रम की विशेषता यह थी की सभी महिला गायको ने विविध चित्रपट के गायकों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीत प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम की संकल्पना व आयोजन राजेश समर्थ इनकी थी।
इस कार्यक्रम रंगतदार सुरुवात आरती बुरडकर उन्होंने 'साजणा है मुझे.. ऐसा समा ना होता.. गाकर किया, इसके बाद कामिनी निमजे इन्होने ‘तेरा बिना जिया जाये ना.. रोशनी सावरकर' आज की रात.. दिवाणी मस्तानी जोगी.. संध्या खडसे 'ऐ दिल मुझे बता दे.. शारदा सोमकुंवर’ तूने ओ रंगीले कैसा.. ये मोह मोह के धागे.. शुभांगी रंगारी’ आज की रात.. स्वाती बेलखोडे 'रात अकेली है.. मेरा साया साथ होगा..
स्वप्ना पांडे 'नैनो मे बद्रा छाये.. गायत्री बावणे 'ये दिल तुम बिन.. मनस्वी जपुलकर 'रोज रोज आंखों तले.. कविता सावरकर ‘सोला बरस कि.., शुभांगी पडावे और आरती बुरडकर इन्होने ‘गजर ने किया है इशारा.. स्वाती और कामिनी इन्होने ‘कजरा मोहब्बत वाला.. हसता, शारदा और समीक्षा ' हसता हुआ नूरानी चेहरा.. यह अप्रतिम गाने महिला गायकों ने प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम का समापन आरती बुरडकर और मनस्वी जपुलकर इन्होने 'तुमको पिया दिल दिया' गाकर किया। कार्यक्रम का संचालन आर्या घटवाई ने किया।इस कार्यक्रम में सभी गायकोंको सन्मान चिन्ह देकर सत्कार किया गया। इस कार्यक्रम में महिला श्रोतागण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।