Loading...

जरीपटका में सिंधी समाज की बहिनों ने मनाया चेटीचंड महोत्सव


सम्मिलित हुई बी जी श्राफ गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राएं

नागपुर। सिंधी समाज के चेटीचंड महोत्सव के उपलक्ष्य में जरीपटका में सिंधी समाज की बहिनों ने  आई एस एस एस एस महाराष्ट्र महिला टीम के साथ चेटीचंड महोत्सव धूमधाम से मनाया साथ में बी जी श्रॉफ गर्ल्स हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज की छात्राएं भी मिल कर बेहद ही खुशी आनंद के साथ झूलेलाल जयंती का पर्व मनाया। 


सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत भगवान झूलेलाल की आरती अर्चना से हुई  आई एस एस एस के संस्थापक अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने महाराष्ट्र महिला की पूरी टीम को चेटीचंड की बधाई दी, तत्पश्चात आई एस एस एस की महाराष्ट्र  महिला टीम की प्रेसिडेंट डॉ भागेश्वरी खेमचंदानी, आई ट्रिपल एस टीम की जनरल सेक्रेटरी श्रीमती सुनीता जेसवानी और नागपुर टीम के अध्यक्ष मनोहरलाल आहूजा महासचिव लकी थावानी और पूरी टीम का स्वागत शाला की  प्राचार्य 


चित्रा दौलतानी एवं शाला की सलाहकार श्रीमती उषा दानी द्वारा किया गया।
तत्पश्चात आए हुए सभी मान्य गनो कोआई एस एस एस महाराष्ट्र टीम की ओर से भागवत गीता का वितरणडॉक्टर भाग्यश्री खेमचंदानी, महासचिव सुनीता जेसवानी और  वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती रश्मि मोहनानी नी ने किया,  कुमारी बनी झारिया  को झूलेलाल बनाया गया सभी मान्य गणों ने उत्सव में सिंधी छे जा की प्रस्तुति की जिसे देख सभी मंत्र मुग्ध हो गए, सभी बहिनों ने बच्चों को झूलेलाल भगवान की महिमा से अवगत करवाया।


इस अवसर पर महाराष्ट्र टीम की प्रेसिडेंट अध्यक्ष डॉक्टर भाग्यश्री खेमचंदानी ने सिंधी झूलेलाल पर्व का  महत्व बताया और हमारे सिंधी बहिराणा पर प्रकाश डाला कि हम क्यों मनाते हैं सभी मान्य गणों ने उत्सव में सिंधी छेजा की प्रस्तुति की और इस कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर रूप से सराहा गया शाला की सभी छात्रों को इस महाराष्ट्र टीम की ओर से प्रसाद शरबत वितरण किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रश्मि मोहननी, हर्ष गहानी, विनीत खत्री, सिमरन खूबननी, हर्ष चेलानी, विमल रावलानी, गीता चावला, अनीता दीपा, गीता साधवानी, विधि ग्वालानी, निशा केवल रामानी, नीतू केवल रामानी, कुसुम वासवानी, शशि नेभानी, आशा लालवानी ,दिशा लालवानी ,सपना बत्रा,रिया नानवानी,पूनम ककवानी हिना विधानी, अनेक टीम के सदस्य उपस्थित थे मंच संचालन श्रीमती सृष्टि मथुरानी ने किया आभार प्रदर्शन का कार्य डॉक्टर भाग्यश्री खेमचंदानी ने किया शाला की प्राचार्य श्रीमती चित्र दौलतानी बहुत ही स्नेह मई अपार हृदय वाली मिलनसार है  और उनका दिल से आभार माना और पूर्ण शाला का दिल से आभार माना।
समाचार 6522788308763816201
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list