प्राचीन श्री शिव मंदिर में महिला दिवस का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_7.html
महिलाओं का होगा सत्कार
नागपुर। महिला सशक्तिकरण दिवस का आयोजन सिंधु एजुकेशन सोसायटी तथा प्राचीन श्री शिव मंदिर, बेलीशॉप मोतीबाग के संयुक्त तत्वाधान में महिला दिवस का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम शनिवार, 8 मार्च 2025 को दोपहर 3 बजे बेलीशॉप रेलवे कॉलोनी, कामठी रोड, नागपुर स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर परिसर में किया गया है।
इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. मंजूषा गिरी, सिंधु एजुकेशन सोसाइटी की डायरेक्टर डिंपी बजाज सहित समाज की कई गणमान्य महिलाएं उपस्थिति रहेगी।
महिला सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर समाज विभूति महिलाओं का सत्कार तथा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। जिसमें अंतर्गत कार्यक्रम में नृत्य, मनोरंजनात्मक खेल आदि का आयोजन किया गया है।
इस आयोजन में सभी महिलाओं को बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन डॉ. प्रवीण डबली, डॉ. संजय मालवीय, पी. सत्याराव, प्रकाशराव (गुंडुराव), वीरेंद्र झा, शरद शर्मा, उमेश चौकसे, जुगलकिशोर शाहू, प. कृष्णमूर्ली पाण्डेय, दीपांकर पॉल, पी. कन्याकुमारी, पुष्पा नागोत्रा, रमा टीचर, विद्या डे, सिंधु एजुकेशन सोसायटी के रंजीत मिश्रा, प्रदीप डोहरे, वेलांकिनी रॉक, दिव्या जेसवानी, संगीता बटवानी, जयश्री मुदलियार, अज़हर पठान, मनोज मुटकुरे सहित सभी महिला सदस्यों व आयोजन समिति ने की है।