'आयोलाल झूलेलाल' के जयघोषों से निकली शोभायात्रा
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_696.html
नयनाभिराम झांकियों के दर्शनार्थ उमड़ा भक्तों का सैलाब
नागपुर। सिंधी समाज के इष्टदेव वरुणावतार झुलेलाल का 1075 वॉ जन्मोत्सव गांधीसागर के तट पर स्थित झुलेलाल मंदिर में सिंधु झुलेलाल वेलफेयर सोसायटी की ओर से महंत ठकुर मोहनदास के सानिध्य में सिंधियत दिवस चेट्रीचंड समाज के सभी वर्ग, स्कूल, कॉलेज, सामाजिक, धार्मिक संस्थाएँ, नगर की पंचायतो ने मिलकर भव्य रूप से मनाया. महंत ठकुर मोहनदास व रमेश जेसवानी , उपाध्यक्ष कोडूमल धनराजानी एवं अतिथियों व समस्त सदस्यों की मौजूदगी में दो दिवसीय चेट्रीचंड महोत्सव का शुभारंभ द्वीप प्रज्ज्वलित, झुलेलाल भगवान को माल्यार्पण कर किया।
महोत्सव में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, विद्यायकद्वय प्रवीण दटके, कृष्णा खोपड़े, नितिन राउत, पूनमचंद मालू, अधि. माधवदास ममतानी, डॉ. गुरमुख ममतानी, जीतू बेलानी, जीतू रावलनी ने उपस्थित रहकर पूजन किया। नगर के पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंघल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रमेश जेसवानी, कोडूमल धनराजानी, हरिराम नागपाल, मेघराज मैनानी,दीपक देवसिंघानी , एन कुमार, पप्पी आडवाणी, विजय रमानी मनोज मोरयानी, सतीश मिरानी की मौजूदगी में भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इसमें धार्मिक , सामाजिक, सजीव पात्रों सहित 70 झांकियों का समावेश रहा. शोभायात्रा के आरंभ में बुलेट गाड़ियों पर युवा समिति के युवागण झुलेलाल का झंडे लेकर चल रहे थे।
उद्घोषक जीप में विजय रामानी, कंचन जग्यासी, सुनील जग्यासी शोभायात्रा का आँखों देखा हाल सुना रहे थे. शोभायात्रा के अग्रिम भाग में हर्षिका विजय साखरकर के नेतृत्व में 51 महिलाएं मंगलकलश धारण किये हुए थी. शोभायात्रा में स्वप्निल समर्थ द्वारा स्केटिंग, आदिवासी नृत्य, पोंगा साउंड के साथ लेझिम नृत्य, शिव तांडव, लेझिम नृत्य, पथीयारी दल, पाठियारी मलखम्ब, जबलपुर कच्छी घोड़ा, पथक, सरस्वती बैंड, झुलेलाल के जसगायक जितेंद्र धर्माणी जस गायन कर रहे थे. साई चाँदुराम दरबार की ओर से जबलपुर की मशहूर शहनाई के साथ सनमुखदास सेतिया, जयराम रामख़्यानी के मार्गदर्शन में सिंधी छेज नृत्य आकर्षण का केंद्रबिंदु रहा।
झांकियों में सर्वप्रथम झांकी विघ्नहर्ता गणेशजी, झुलेलाल का रथ, शिव तांडव नृत्य, बाहुबली बजरंगबली, मुखी माता, राधाकृष्ण भगवान , शस्त्र पथक ( चंदू बिनेकर ), जबलपुरवाले घोड़ा नृत्य, मार्केंड शिवलिंग को पकड़कर बैठे भगवान शंकर, मधु कैट अवतार, कुंभकर्णी नींद, उज्जैन के महाकाल दर्शन, रामजी सीताजी सिहांसन पर, भीम द्वारा दुर्योधन का वध, जटायु रावण युद्ध, रामेश्वर पूजन, राजा दशरथ के सामने, रानियों राम को नहलाते हुए, हनुमानजी द्वारा भगवान राम का भजन करते हुए, भगवान श्रीकृष्ण द्वारा कंस का वध, गणशेजी द्वारा शिव पार्वती पूजा, द्वारकाधीश भगवान का भक्तों द्वारा पूजन, भगवान झूलेलाल का भक्तों का पूजन, श्रीकृष्ण भगवान के प्रमुख भक्त, रामेश्वरम पूजन, माता वैष्णोदेवी गुफा में, साईंबाबा खाना बनाते हुए, अर्धनारीश्वर दर्शन, कलगीधर सत्संग मंडल की गुरुनानक बाला मर्दाने के साथ, श्रीकृष्ण इस्कॉन मंडली की झांकी अन्य नयनाभिराम झांकियों का समावेश रहा। स्थान स्थान पर भक्तों की ओर से शोभायात्रा का स्वागत किया गया व प्रसाद, शरबत वितरित किया गया।
शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो, झुलेलाल मंदिर, गांधीसागर से आग्याराम देवी चौक, रमण साइंस पार्क, राजवाड़ा पैलेस, न्यू दवा बाजार, गीतांजली चौक, सेवा सदन चौक, अग्रसेन चौक, गांधी पुतला, बड़कस चौक, कोतवाली से शिवाजी पुतला, तिलक रोड होते हुए झुलेलाल मंदिर पहुंची. समापन पर मंदिर में ठकुर मोहनदास इष्टदेव की आरती, अरदास कर भगवान से देश मे हरियाली, खुशहाली, अमन चैन की मिन्नते मांगी. बहराणा साहब का जल में विसर्जन, ज्योति को जल में प्रवाहित कर दो दिवसीय भव्य झुलेलाल जन्मोत्सव का समापन किया. धार्मिक आयोजनों को सफल बनाने में रमेश जेसवानी, कोडूमल धनराजानी, दीपक देवसिंघानी, हरिराम नागपाल, मेघराज मैनानी, मनोज मोरयानी, मनोहर खुशलानी, विजय रामानी,
एन कुमार, कन्हैया तलरेजा, सतीश मिरानी, कंवल आडवाणी, राजुभाई माखीजा, सुनील जग्यासी, नंदलाल हरद्वानी, संजय धनराजानी, राम खुशलानी, सोनू मंघानी, नानक आहुजा, रवि हरद्वानी, प्रदीप जेसवानी, योगेश उत्तमचंदानी, जय मोरयानी, कमलेश धनवानी, शंकर हरद्वानी, तुलसी हरयानी, जैकी मसंद, मोहन पुरसवानी, जयेश लखानी, शंकर हरद्वानी, राजू विधानी, मधु विधानी, जवाहर चुघ, सुंदर तारवानी, नानक मेघानी, कस्तूरी, विनोद धींगड़ा, जगदीश मसंद, दौलत विधानी, अशोक मोटवानी, सुरेश अमरनानी, सुनील मोटवानी, लक्की थावानी, बंटी दुधानी, नंदलाल झुरानी, लालचंद उदासी ने अहम भूमिका निभाई।
सांस्कृतिक - धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही
बच्चों व महिलाओं के लिए सांस्कृतिक व स्पर्धाओं का आयोजन संयोजक सुनील जग्यासी, संजय धनराजानी, राम खुशलानी, राजुभाई माखीजा, सोनू मंधनी, मधु विधानी, शंकर हरद्वानी, जय मोरयानी, प्रदीप जेसवानी, नानक आहूजा, कमलेश धनवानी के संयोजन में वेशभूषा स्पर्धा, टैलेंट, मेहंदी, सिंधी व्यंजन सहित अनेक स्पर्द्धाओं का आयोजन जोर शोर से हुआ. जिसमे सैकड़ो बच्चों, महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया. स्पर्धाओं में विजेताओं को आशीष एन एक्स, श्याम देवानी, जेनिथ ग्लोबल, राजू माखीजा, जीतू बेलानी, मनीष दासवानी की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा. बाबा नानक स्कूल के छात्रों का सिंधी नृत्य, सिंधी सामाजिक संस्था की ओर से कंचन जग्यासी के मार्गदर्शन में सिंधी छेज नृत्य प्रस्तुत किया।
चेट्रीचंड्र पर हुआ महाभिषेक
सुबह इष्टदेव झुलेलाल का महाभिषेक महंत ठकुर मोहनदास द्वारा पंचामृत, गंगा, जमुना, सरस्वती, पवित्र नदियों से लाये जल से किया गया. विश्व मे खुशहाली, अमन, हरियाली एवं धर्म, संस्कृति की रक्षा के प्रतिक 30 फुट ऊंचे झंडे को संस्था अध्यक्ष जेसवानी के हस्ते वंदन कर झंडा फहराया गया। बहराणा साहब की पूजा अर्चना महंत ठकुर 'सारस्वत सिंधी ब्राह्मण मंडल' के बीस ब्राम्हणों के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई. महंत द्वारा बहराणा साहब की महिमा, आरती, पल्लव का व्याख्यान किया गया. महिला समिति की संयोजक रेखा ठकुर, ज्योति मंगलानी, शीला धनराजानी, सुधा जेसवानी, सुजाता मैनानी, अनिता धनराजानी, प्रीति ठाकुर, नेहा चावला, सविता खुशलानी, ऊषा आमेसर, कोमल खंडवानी, सविता खुशलानी, मधु मूलचंदानी, अनिता फुलवानी, खुशी टेकचंदानी, विनती फुलवानी, खुशी संगतानी, अनमोल शर्मा,
धनश्री मोटवानी, महक गौरानी, रेखा झुमानी द्वारा मेहंदी व अन्य कई स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. झुलेलाल म्यूजिकल पार्टी के घनश्याम दात्रे गीतों, पंजड़ो के मध्यम से इष्टदेव की महिमा का गुणगान किया. महाप्रसाद का वितरण प्रदीप जेसवानी, संजय, सुनील जग्यासी, शंकर हरद्वानी, बिहारीलाल साधुराम, झुलेलाल किराना मर्चेंट संघ, जनता मंडल, जरीपटका, पूज्य महल सिंधी पंचायत, चंदुराम दरबार साहिब, सिंधी सोशल फोरम, झुलेश्वर सेवाधारी मंडल, महिला मंडल, कलगीधर सत्संग मंडल, पूज्य क्वेटा कॉलोनी पंचायत के सहयोग से किया गया. शाम को भजन संध्या में घनश्याम दात्रे झुलेलाल की महिमा का बखान किया. शाम को घर घर में पांच पांच दीपक जलाकर दीपोत्सव की तरह जगमग के इष्टदेव का जन्मोत्सव सोत्साह मनाया गया।