शहीद हेमू कालानी को दी श्रद्धांजलि
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_670.html
जयंती पर किया माल्यार्पण
नागपुर। सिंधी समाज के अमर शहीद हेमू कालानी की 102वीं जयंती पर विभिन्न संस्थाओं ने श्रद्धांजलि दी. शहीद हेमू कॉलोनी स्मारक समिति, भारतीय जनता पार्टी प्रभाग 1, अखिल भारतीय सिंधी समाज व भारतीय सिंधु सभा (नागपुर महानगर) के तत्वावधान में इस क्रांतिकारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
भारतीय जनता पार्टी व्यापारी आघाड़ी के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा ने शहीद हेमू कालानी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हेमू ने मात्र 19 वर्ष की अल्पायु में ही देश की आजादी के लिए प्राणों की आहुति दे दी थी.
मनपा मंगलवारी जो की पूर्व सभापति प्रमिला मथरानी, दौलत कुंगवानी व अन्य ने भी हेमू कालानी को नमन किया. इस दौरान राजेश बटवानी, वाधनदास तलरेजा, पी. टी. दारा, अशोक मनशानी, अशोक केवलरामानी, जगदीश वंजानी, देवानंद मोटवानी, डब्बू केवलरामानी, घनश्याम गोधानी, अमर दरियानी, विजय केवलरामानी, रवि चंदवानी, श्रीचंद मोहनानी, श्याम जेसवानी, हरीश मूलचंदानी, मनीष दासवानी, सीमा मेश्राम, अरविंद ठवकर आदि उपस्थित थे.