Loading...

श्याम निशान यात्रा मे जय श्री श्याम जयकारे से गुंजी पुलगाव नगरी


श्याम निशाण यात्रा मे महिला एवं पुरुष ने परिधान किये पिले (पितांबरी )वस्त्र आकर्षण का केंद्र बने

जगह जगह श्याम भक्तो ने प्रसाद, फल, आईस्क्रीम व शीत पेय का वितरण किया

नागपुर/पुलगांव। फाल्गुण माह मे भगवान श्री श्याम का स्मरण मात्र से सारी विपदा व संकट से मुक्ती प्राप्त होती हैं, श्याम कथा का व भजनो का श्रवण करने का अपना अलग ही महत्व और आनंद हैं ऐसा ही सुअवसर वर्धा जिल्हा के पुलगाव नगरी के खाटू श्याम दर्शन को सतत जाने वाले श्री श्याम सेवा समिती ने दिनांक 25 मंगळवार को पुलगाव गणेश एवं शीतला माता मंदिर परिसर मे फाल्गुण के रंग श्याम के संग का आयोजन कर परिसर के सभी श्याम भक्तो को बडा उपहार दिया हैं। आज सुबह सबेरे 8 बजे गणेश मंदिर से विशाल सजे रथ पर खाटू श्याम की प्रतिमा रखकर व पूजन कर श्याम निशाण यात्रा का प्रारंभ किया गया। 

श्याम निशाण यात्रा मे महिला व पुरुष भाविक भक्त पिले वस्त्र धारण कर और श्याम निशाण की ध्वजा लेकर जय श्री श्याम का बडी संख्या मे उपस्थित रहकर जयघोष कर रहे थे। यात्रा मे बँड पथक भी शामिल था जगह जगह यात्रा मे भक्त खाटू श्याम की प्रतिमा पर पुष्प का वर्षाव कर रहे थे यात्रा स्टेशन चौक, इंदिरा चौक, महावीर चौक परिसर, दीनदयाल चौक, बालाजी मंदिर चौक, गांधी नगर मार्ग हरिराम नगर  होते हुये पुनः शीतला माता श्याम परिसर पहुची जहाँ पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया।

श्याम निशाण यात्रा के संपूर्ण मार्ग मे जगह जगह पर श्याम भक्तो द्वारा प्रसाद, फल, आईस्क्रीम, व शीत पेय का वितरण किया गया 25 तारीख मंगळवार को शाम 9 बजे राजनंदगाव छतीसगढ के प्रसिद्ध खाटू श्याम भक्त व भजन गायक निखिल शर्मा व उनकी पुरी टीम श्याम भजन की प्रस्तुती किया। इस अवसर पर सभी भक्तो की सेवा का श्याम सेवा समिती ने आभार माना हैं।
समाचार 9091112324607049604
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list