जीवन अनमोल है, कदम कदम पर हमें सचेत रहना होगा : शुभम बनसोड
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_620.html
उभरते सितारे मे 'स्वयं सुरक्षा'
नागपुर। अपनी खुद की सुरक्षा हमें स्वयं करना है। बिना किसी भी हथियार के, महिलाएं और बच्चियों ने अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं, यह जानना आज बहुत जरूरी है। शिक्षा और रोजगार के लिए उन्हें काफी समय घर से बाहर रहना पड़ता है। ऐसे में कदम कदम पर सचेत रहना जरूरी है। हमारा जीवन बहुत अनमोल है। इसे सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। सुरक्षित जिएंगे तो आगे बढ़ेंगे। यह विचार शुभम बनसोड ने बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच रखा। तथा अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास किन चीजों को रखना चाहिए यह भी समझाया।
विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का नवोदित प्रतिभाओं को समर्पित उपक्रम 'उभरते सितारे' का आयोजन हिंदी मोर भवन के उत्कर्ष हॉल में किया गया। कार्यक्रम का विषय 'स्वयं सुरक्षा' के अंतर्गत ज्ञानवर्धक, मनोरंजनात्मक संगीतमय प्रस्तुतियों से भरा रहा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मार्शल आर्ट ट्रेनर एवं शिक्षक शुभम विनायक बनसोड उपस्थित थे। इनका सम्मान संयोजक युवराज चौधरी ने स्वागत वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया। सर्वप्रथम, कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए, सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने स्वयं सुरक्षा पर सुंदर मार्गदर्शन किया। अतिथि का परिचय प्रशांत शंभरकर ने दिया।
तत्पश्चात, बच्चों ने भी इस विषय पर अपने विचार रखते हुए अपने कराटे, गीतों और नृत्य से सबका मन मोह लिया। जिसमें, अदित मिंज, मृणाल तेलरांधे, प्रिशा नारनवरे, त्रिशिका वाघमारे, जिनिशा भोजवानी, पंकज पटले, जानकी देवानी, विद्या नारनवरे और अर्णव बागल ने बहुत सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी। श्राव्या राऊत, समन्वी राऊत और हिरण्या योगेश चरडे ने शानदार नृत्य से सबका दिल जीत लिया। अरेना स्पोर्ट्स यूनिवर्स अकैडमी के प्रांजल खोंडे, अवनी मून, सुहानी पुनवटकर, सलोनी साळवे, जयेश वासनिक, अंशुल गायकवाड, श्रेत कांबळे, कुशल गायकवाड आदि ने सेल्फ डिफेंस पर बहुत सुंदर कराटे की प्रस्तुति दी।
बच्चों की प्रस्तुतियों को उनके अभिभावकों के साथ- साथ प्रोफेसर डॉ. शालिनी तेलरांधे, सीमा लूहा, प्रीति अभिजीत बागल, शिवानी लूहा, मीनाक्षी केसरवानी, वैशाली राउत, रंजीता वाघमारे, ज्ञानेश्वर मोडक, सुरेश मिंंज, दीपक भावे, दीप्ति योगेश चरडे आदि ने बहुत सराहा। कार्यक्रम में प्रशांत शंभरकर ने सहयोग किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने किया। एवं, उपस्थित सभी दर्शकों, कलाकारों और बच्चों का आभार संयोजक युवराज चौधरी ने अपने शब्दों में व्यक्त किया।