अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘सिंधुड़ी नारी सम्मान’ तथा सिंधी नाटक का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_60.html
सिंधुड़ी यूथ विंग तथा सिंधुड़ी सहेली मंच का संयुक्त उपक्रम
नागपुर। नगर के सिंधी कलाकारों की संस्था सिंधुड़ी यूथ विंग तथा सिंधुड़ी सहेली मंच के संयुक्त प्रयासों से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 8 मार्च 2025 को शाम 7.00 बजे डाॅ. आंबेडकर कन्वेंशन सेंटर, कामठी रोड, नागपुर में ‘सुरहाण सिंधुड़ीअ जी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
सिंधुड़ी यूथ विंग तथा सिंधुड़ी सहेली मंच के संस्थापक संयोजक तुलसी सेतिया ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता साधना सहकारी बैंक, नागपुर के अध्यक्ष घनश्याम कुकरेजा करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के महाराष्ट्र राज्य व्यापारी आघाड़ी, प्रदेशाध्यक्ष, वीरेंद्र कुकरेजा तथा विशेष अतिथि महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल, मुंबई के प्रशासक डॉ. विंकी रुघवाणी रहेंगे। सिंधुड़ी सहेली मंच की अध्यक्ष मंजू कुंगवानी ने जानकारी देते हुए कहा कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सिंधी समाज की प्रतिष्ठित महिलाओं डाॅ. वंदना खुशालानी, राजश्री देवानी, डिंपी बजाज, दीपिका खेमानी, डॉ. मयूरी आसूदानी को ‘सिंधुड़ी नारी सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में साधना सहकारी बैंक लिमिटेड, एडवोकेट श्याम देवानी, वाधनदास तलरेजा, प्रेम खिलनानी, रोचलदास एंड संस, सिंधी हिंदी विद्या समिति, पुरूषोतम रोहरा, मे. डेंबले रामानी एण्ड सन्स, कोडूमल धनराजानी का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। ‘सिंधुड़ी यूथ विंग’ के अध्यक्ष राकेश मोटवाणी ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का विशेष आकर्षण ‘सिंधुड़ी यूथ विंग’ के कलाकारों द्वारा सिंधी भाषा का महत्व दर्शाने वाला नृत्य एवं संगीत से ओतप्रोत सामाजिक नाटक ‘असां वडनि जो कमु आहे सलाह डियणु’ का मंचन होगा। नाटक के लेखक किशोर लालवाणी तथा निर्माता निर्देशक तुलसी सेतिया है। लाइट हरीश माईदासानी। नाटक में भाग लेने वाले कलाकार गुरमुख मोटवाणी, तुलसी सेतिया, किशोर लालवाणी, राकेश मोटवाणी, किशन आसूदाणी, ओमप्रकाश टहिल्यानी, दिनेश केवलरामाणी, मोहन रामदासाणी, सिमरन चांदवानी, सुरक्षा चांदवानी, पिंकी रामनानी, सुनील बत्रा, आशू तुलसानी, जया चेलानी, दिनेश केवलरामानी, कमल मूलचंदानी, कनक तुलसानी, पवन चेलानी, चंदू गोपाणी, परमानंद कुकरेजा, भरत गंगवानी तथा मोहित केसवानी है। इस अवसर पर सिंधुड़ी यूथ विंग तथा सिंधुड़ी सहेली मंच द्वारा प्रकाशित स्मरणिका ‘सुरहाण सिंधुड़ीअ जो’ विमोचन भी किया जाएगा।