Loading...

खामला में जय झूलेलाल के जयकारे


हजारों भक्तों ने ग्रहण किया महाप्रसाद

नागपुर। खामला मुख्य बाजार क्षेत्र में झूलेलाल जन्मोत्सव धार्मिक कार्यक्रमों के साथ सोत्साह मनाया गया। नए वर्ष पर समाजबंधुओं ने एक दूसरे से मिलकर खुशियां बांटी. झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया। प्रमुखता से उपस्थित मनपा जलप्रदाय समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश तोतवानी ने भगवान झूलेलाल की महिमा की उपस्थित भक्तों को जानकारी सांझा की. उपरांत भक्तों में महाप्रसाद वितरित किया गया। 

प्रमुखता से पंजू तोतवानी, सुमित चेतवानी, संतोष मनशानी, कैलाश दयारामनी, ओमी मोरजामी, कपिल मोरजानी, सागर गनवानी सचिन मनशानी, आकाश जयकल्याणी, जीतू वर्धानी, राजू गंगवानी, गुलशन आदि कोडवानी, राकेश साधवानी, मोहित परसवानी, सूरज, विजू करमचंदानी, आशु नारायणी रंजन कदम, राजन रामचंदानी, दीपक गंगवानी, हरीश आसुदानी की मौजूदगी रही।
समाचार 5049187363694993588
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list