Loading...

शायर एडवोकेट अमान कुरैशी के काव्य संग्रह 'मोम के दिल' को तन्हा नागपुरी की बधाइयां


नागपुर। चर्चित शायर एडवोकेट अब्दुल अमान कुरैशी व्दारा हाल ही प्रर्दशित मोम का दिल काव्य संग्रह बेहद रोचक और पठनीय ‌रचनाआओ से ओतप्रोत है,संग्रह की सभी कलामात मन के भावों को विस्मित करते हैं और शायर अमानी के सोच को आदाब - ऐसे उद्गार कवि तन्हा नागपुरी ने शायर आरिफ काजी के सामने लोकार्पित संग्रह का गौरव अभिव्यक्त करते हुए शायर को हार्दिक शुभकामनाएं अता की है। 

उल्लेखनीय है वर्तमान में साहित्य के मैआर, मीर दाग मोमिन और जिगर के पैमाने से खरे नहीं उतरते लेकिन सामाजिक मनोविज्ञान को चकित जरुर करते हैं और इसी श्रृंखला में मोम का दिल अरमानों के बाजार में अपनी पहचान बनाने में सक्षम रहा है, पाठकों से अनुरोध है कि इस संग्रह को पढ़ें और अंतर्मन में शायर की आवाज़ को सुने, बहरहाल नागपुर महल के शब्दशिल्प प्रकाशन को मैं मुबारक बाद दे रहा‌ हूं जो उन्होंने साहित्य की दुनिया को मोम का दिल देकर सम्मानित किया है। 

संग्रह में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी साहब की हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद मायने रखता है तथा समाजसेवी अमजद खान इब्राहिम खान, मरहूम अब्दुल अजीज कुरैशी, शायर डा. सागर खादिवाला, और आरिफ काजी के सम्पर्क सूत्र मानवीय मनोबल को ऊंचा उठाने में मदद करते है, देशप्रेम से लेकर हमारी मातृभूमि और अन्यान रचनाएं बेहतरीन बनी है,शायर एडवोकेट कुरैशी अनेक मुशायरे व कवि सम्मेलनों में नवाजे गए हैं, और मैफिलो में अपना मोम का दिल लेकर ईद का जलसा बन जाते ऐसे मनभावन कविश्रेष्ठ को महान रमजान में ऊपरवाला सलामत रखे।
समाचार 1430495470519221048
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list