मारवाड़ी युवा मंच नागपुर शाखा और मिडटाउन नागपुर को राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_540.html
महाराष्ट्र प्रादेशिक मारवाड़ी युवा मंच का 10वां प्रांतीय अधिवेशन
नागपुर/हिंगना। महाराष्ट्र प्रादेशिक मारवाड़ी युवा मंच का 10वां प्रांतीय अधिवेशन संत नगरी शेगांव स्थित श्री संत गजानन महाराज अभियांत्रिकी महाविद्यालय में बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मारवाड़ी युवा मंच की विभिन्न शाखाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच नागपुर शाखा और मिडटाउन महिला शाखा को विशिष्ट शाखा के रूप में राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समाजसेवा, दिव्यांगों के लिए शिविर, सांस्कृतिक महोत्सव, समाज के होनहार विद्यार्थियों को विभिन्न माध्यमों से सहायता और मार्गदर्शन, रोगी सेवा जैसे उत्कृष्ट कार्यों के लिए मारवाड़ी युवा मंच नागपुर शाखा और मिडटाउन को राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री रमेशचंद्र बंग, विधायक अनुप अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष कैलास राठी, मिस इंडिया यूनिवर्स 2019 रूपल मोहता और नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष अमृता भूतड़ा के हाथों राज्यस्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर महेश बंग, मारवाड़ी युवा मंच नागपुर शाखा के हेमंत शर्मा, विजय सारड़ा, हिमांशु चांडक और हरीश बंग ने पुरस्कार ग्रहण किया। इस उपलब्धि पर मारवाड़ी युवा मंच नागपुर शाखा और मिडटाउन नागपुर के सदस्यों का समाज में अभिनंदन हो रहा है।