आज महिलाएं हर क्षेत्र में सक्रिय और उनका योगदान स्मरणीय : डॉ. भाग्यश्री खेमचंदानी
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_54.html
वृद्ध आश्रम में महिलाओं के साथ मनाया महिला दिवस
नागपुर। 8 मार्च को पूरे देश विदेश में महिला दिवस हर्षोल्लास से मनाया जाता है, नागपुर सहित पूरे देश विदेश में भी सिंधी समाज की एकमात्र सिंधी समाज संगठन इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन की टीमों ने अलग अलग क्षेत्र में विभिन्न तरीकों से इसे मनाया।
अंतर्राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि महाराष्ट्र महिला टीम ने भी नागपुर में 8 मार्च को महिला दिवस अनूठे ढंग से मनाया। महाराष्ट्र अध्यक्ष डॉ. भाग्यश्री खेमचंदानी के नेतृत्व में तुलसीनगर कालोनी, शांतिनगर, महिला वृद्ध आश्रम में जाकर वृद्ध महिलाओं के पास जाकर उन्हें खुशी देकर यह दिन हर्षोल्लास से मनाया।
सभी महिलाओं को कपड़े, और मिठाई तथा जीवनशक वस्तुएं देकर उनके साथ भोजन किया, उन्हें वहां एक परिवार जैसा माहौल देकर खुशी प्रदान की जिससे वहां रहने वाली सभी वृद्ध महिलाओ के आंखों से आंसू निकल गए।
डॉ. भाग्यश्री खेमचंदानी ने माताओं दुख दर्द बांटा और कहा कि आज हमने यह आकर अपन जीवन धन्य किया है हमारी सभी बहिनें आज यहां आपसे मिलकर बेहद खुश और भावुक हो उठी है, उन्होंने कहा कि महिला आज हर क्षेत्र में पूरे विश्व में अपनी योग्यता से नाम रोशन कर रही है, आज कल की बेटियां बेटों से ज्यादा उच्च शिक्षा कर बड़े पदों पर कार्यरत है।
आईएसएसएस महिला टीम की उपाध्यक्ष रश्मि मोहनानी, सरिता अमरनानी, सिमरन खुबनानी, सपना बत्रा, गीता चावला, विमला रावलानी, अनीता बेचैनी, मीना तोता सिंग और अन्य सभी बहिनों ने वृद्ध महिलाओं को भगवान झूलेलाल का चित्र प्रदान किया, अंत में सभी ने मिलकर वहां वरुण देवता झूलेलाल भगवान की आरती कर पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया।