Loading...

जनहित के कार्य सर्वोपरि : प्रकाश तोतवानी


विभिन्न संस्थाओं ने जन्मदिन पर किया सम्मानित

नागपुर। पूर्व मनपा जलप्रदाय समिति के अध्यक्ष , सिंधी समाज के वरिष्ठ नेता प्रकाश तोतवानी का जन्मदिन पर विभिन्न संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, पंचायतों, भाजपा कार्यकर्ताओं, समाज बंधुओं ने स्नेहिल सत्कार किया। अपने सत्कार के उत्तर में सत्कारमूर्ति पूर्व पार्षद प्रकाश तोतवानी ने कहा कि जनहित, समाजहित के कार्यो के लिए सदैव प्रयासरत रहते है व आजीवन यह कार्य जारी रहेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का का सामाजिक व जनहित के कार्यो को करने में सतत मार्गदर्शन व सहयोग मिलता है। इस अवसर पर बधाइयां देनेवालों का तांता लगा रहा. 


पूर्व विधायक अनिल सोले, युवा क्रांति मंच के पंजू तोतवानी, पूर्व पार्षद संजय बोंडे, न्यू पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष परमानंद शंभुवानी, सिंध माता मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी, ईश्वर भोसकर, राजू गंगवानी, सुरेंद्र भेंडे, दतात्रेय माटे, राजन रामचंदानी, महेश उपदेव, नंदलाल चेतवानी, बबला करमचंदानी, दिलीप चैनानी, हरीश आसुदानी, कन्हैया, राहुल तोतवानी, आशीष वरदानी, रवि नासिकवार, जज हेमनानी, शंकर पंजवानी, मनपा के शेख, मोहन त्रिवेदी, घनश्याम शंभुवानी, घनश्याम चौधरी, दिलीप संतवानी सहित बड़ी संख्या में नेताओं, कार्यकताओं, सदस्यों, समाज बंधुओं ने शुभकामनाएं दी. मंगलवार शाम को खामला वाली माता, नर्मदेश्वर मंदिर परिसर में महाप्रसाद वितरित किया जाएगा व आराधना की जाएगी।
समाचार 8096131170141548379
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list