Loading...

स्नेहांचल में हुआ कलामंच का स्नेह मिलन

                           


डा आभा जैन सम्मानित

नागपुर। सेवाभावी संस्था कलामंच के तत्वावधान में स्नेह मिलन का रोचक आयोजन इंदिरा नगर स्थित स्नेहांचल वेदना शमन केंद्र परिसर पर किया गया ।कार्यक्रम में मंच पर प्रमुख अतिथि समाजसेवी चंद्रकला बारापात्रे, सुरभि शिरपुरकर, सत्कार मूर्ति डा आभा जैन और कलामंच के संस्थापक नरेंद्र सतीजा उपस्थित थे। अतिथि स्वागत डा आशीष मोदी, शिल्पा विंचुरकर आदि ने किया। 

न्यूमेरोलॉजी की कार्यशाला का संचालन करते हुए डा आभा ने जीवन में नंबरों का महत्व और उनका विश्लेषण प्रस्तुत किया। साथ ही ड्राइवर, कंडक्टर और एंजल नंबरों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लोगों की औरा स्कैनिंग कर मार्गदर्शन किया। कलामंच की गतिविधियों की सराहना करते हुए शिरपुरकर ने निर्धन व्यक्तियों की हर संभव सहायता करने की अपील की। 

कार्यक्रम में विशेष रूप से अर्धनारी फूड ट्रक की संचालिका मोहिनी, डा सोनू यश चावला,डा शीला शैलेन्द्र मुंधड़ा, पूनम रानू विश्वकर्मा, डा रुचि जैन, अधिवक्ता विनोद काशिमकर आदि का स्नेहिल सत्कार किया गया। प्रस्तावना अनिल मालोकर ने रखी। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सतीजा ने किया। 

कार्यक्रम में सत्येंद्र प्रसाद सिंह, लकी हर्दवानी, प्रमोद लचूरिया, कौशल दुलारिया, शोभा भागिया,हरीश तिलोकानी, लक्ष्मण निनावे, सतीश चौधरी, राजू कावले, हैतिक जैन,सुरभि पांडे, विलास वैतागे, विजय शर्मा आदि की उपस्थिति रही।
समाचार 7641399376688400683
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list