दिव्यांग तथा अनाथ ल़डकियों, विधवा महिलाओं को साडी वितरण
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_45.html
नागपुर/चांदूर बाजार। जागतिक महिला दिन के उपलक्ष्य पर अनाथ, दिव्यांग बच्चों को 500 ड्रेस वितरण, तथा विधवा औरतों को 1000 साडी वितरण संत नामदेव सभागृह (चांदूर बाजार) गो. से. टोनपे महाविद्यालय में (ब्रांड एम्बेसडर बेटी बचाओ बेटी पढाव अभियान (भारत सरकार), गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड धारक, राष्ट्रपती द्वारा सम्मानित डॉ प्रशांत गायकवाड के हस्ते किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के लिए कार्यरत लोकशाही का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों का भी सम्मान, शाल, श्रीफल तथा सम्मान चिन्ह देकर किया गया।
कार्यक्रम के सुरुवात मुख्य अतिथियों को तिलक लगाकर किया गया तदोपरांत कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ प्रशांत गायकवाड के हाथो दीपक प्रज्वलित कर भारत माता, जिजाऊ मासाहेब, तथा सावित्रीबाई फुले जी के फोटो पर माल्यार्पण करते हुए नरेंद्र कठाने, कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाणे, अक्षय अहिव (रिपोर्टर सह्याद्री न्यूज चैनल) नंदाताई अभ्यंकर, स्टेला मॅडम, प्रमुख अतिथी गजानन पेठे थे l
पत्रकार गौतम खंडारे, संदीप वानखडे, राहुल कवितकर, इमरान खान, गंगाबाई व्यायाम प्रसारक मंडळ के अध्यक्ष नरेन्द्र कठाने ने समाज के जरूरत मंद व्यक्तियों के लिए यह महिला दिन के उपलक्ष्य में किया। हर देश समाज घर को बनाने में महिला ही होती हे उसी से देश और समाज की पहचान होती है।