वूमेंस कराटे कप स्पर्धा
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_43.html
नागपुर। जागतिक महिला दिवस के उपलक्ष्य मे वूमेंस कराटे कप स्पर्धा का आयोजन, शीको कई कराटे इंटरनेशनल इंडिया, नागपुर व आष्टेडू मर्दानी अखाड़ा एशोसिएशन,नागपुर द्वारा महाराष्ट्र बाराई समाज भवन, वर्धमान नगर, नागपुर में किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थित कृष्णा खोपडे (विधायक, पूर्व नागपुर) मनोज चाफ़ले माजी नगरसेवक, डॉ.संभाजी भोंसले, डॉ.पियूष अंबुलकर, शिहान मीनानाथ भोखरे (सचिव) विनोद डाहारे, किरण यादव, नरेंद्र बिहार, सुनील ठाकरे, उपस्थित रहे।
स्पर्धा में लगभग 184 खिलाड़ियों ने लगभग लिया। जिसमे काता, फाइट, सेल्फ डिफेंस, लाठी प्रकार में सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। स्पर्धा को यशस्वी बनाने के लिए राहुल यादव, वैभव ब्राम्हणकर, शुभम पड़ोले, काजल राऊत, शशांक विश्वकर्मा, आंचल राऊत, जयेश पाटिल, अनमोल भोयर, अर्पित जामगडे ने अथक प्रयास किया।