श्री नागपुर ग़ुजराती ब्रह्म समाज महिला मंडल द्वारा ‘रंगोत्सव’ होली समारोह का भव्य आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_425.html
नागपुर। ब्रह्म समाज महिला मंडल द्वारा होली के पावन अवसर पर रंगों से सजा ‘रंगोत्सव’ कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस विशेष आयोजन में मनोरंजक हाउजी गेम, मज़ेदार खेल एवं आकर्षक उपहारों हेमाबेन द्वारा राधाकृष्ण की झांकी सजावट की प्रस्तुति ने सभी सदस्यों का दिल जीत लिया।
अध्यक्ष श्रीमती किरण दवे, उपाध्यक्ष श्रीमती वोल्गा ठाकर एवं श्रीमती हीना जोशी, सचिव श्रीमती विभूति दवे सलाहकार श्रीमती हेमा मेहता के साथ-साथ श्रीमती राजश्री भट्ट, श्रीमती गीता मेहता, श्रीमती नीता शुक्ला, श्रीमती पूर्वी ठाकर, श्रीमती साधना जोशी एवं श्रीमती मीनाक्षी जोशी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए विशेष प्रयास किए।
समारोह में उपस्थित सभी महिलाओं ने पूरे जोश के साथ हाउजी एवं अन्य फन गेम्स का आनंद लिया औरश्रीमती पल्लवी जोशी द्वारा दिये उपहार प्राप्त कर खुश हुईं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट कुल्फी का आनंद लेकर इस रंगीन उत्सव को मधुर स्मृतियों में बदल दिया। महिला मंडल की ओर से सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी इसी तरह के सांस्कृतिक आयोजनों की योजना बनाई गई।