Loading...

संजीवन निसर्गोपचार केंद्र में आयोजित शिविर में महिलाओं उत्साहजनक सहभाग


नागपुर। संजीवन सोशिओ मेडिकल फाऊंडेशन द्वारा संचालित संजीवन निसर्गोपचार एवं योग केंद्र, आमगांव (देवली), हिंगना, नागपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विशेष स्वास्थ्य पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से महिलाओं के लिए प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर आयोजित किए गए, जिनमें क्षेत्र की लगभग 50 महिलाओं ने सक्रिय सहभाग लेते हुए उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया दी।

शिविर का उद्घाटन प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. रक्षा द्वारा किया गया जबकि, कार्यक्रम में डॉ. भुवनेश अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि डॉ. मांधाता विश्वकर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। शिविर के दौरान महिलाओं को कमर दर्द, गर्दन दर्द, फ्रोजन शोल्डर, घुटनों व जोड़ों के दर्द जैसी समस्याओं के उपचार के लिए अत्याधुनिक मशीनों जैसे - आई-टेकर, आईएफटी, पीईएमएफ, मसल स्टिमुलेटर, टेन्स, अल्ट्रासाउंड, एसडब्ल्यूडी आदि की सहायता से चिकित्सा सेवा प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, महिलाओं ने केंद्र के शांत, प्राकृतिक वातावरण में ध्यान, ओंकार मंत्र और योगाभ्यास का भी लाभ लिया।

संजीवन के अध्‍यक्ष डॉ. संजय उगेमुगे ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य लाभ हेतु महिलाओं को शरीर शुद्धि के लिए एनिमा, मालिश, मिट्टी स्नान, भाप स्नान, जीएच पैक, किडनी पैक, ऑस्टियोपैथी, फिजियोथेरेपी, योग एवं ध्यान जैसी प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से उपचार प्रदान किया गया। शिविर की सफलता के लिए संजीवन केंद्र के सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों का विशेष सहयोग मिला ।
समाचार 3139542967480023561
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list