Loading...

क्रांतिकारी इतिहास रखनेवाले गढ़वाल समाज को राज्य व केंद्र शासन से मदद दिलाने का प्रयास करूंगा : पुर्व केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते


गढ़वाल समाज युवा युवती परिचय सम्मेलन तथा सामाजिक सम्मेलन सफल रहा

नागपुर। यह जानकर गर्वान्वित होता हूं की गढ़वाल समाज का आजादी की लड़ाई में बहुत बड़ा योगदान रहा है। गढ़वाल समाज के 52 क्रांतिकारीयों के इतिहास को मैं नमन करता हूं और इस समाज के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए महाराष्ट्र शासन व केंद्र शासन से हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करूंगा तथा सामाजिक भवन तथा छात्रावास निर्माण योजना को सफल बनाने में मैं अपना योगदान अवश्य दूंगा। उपरोक्त विचार सम्मेलन के उद्घाटक मुख्य अतिथि पुर्व केंद्रीय राज्यमंत्री तथा अनुसुचित जाति अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष फग्गनसिंह कुलस्ते ने व्यक्त किया है।


श्री कुलस्ते महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज द्वारा आयोजित अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज का कल्मना नागपुर में कल 23 मार्च 2025 को अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज युवा युवती परिचय सम्मेलन तथा सामाजिक स्नेह सम्मेलन तथा होली आनंदोत्सव आयोजन में समाज के प्रमुख मान्यवर लोगों की प्रचंड उपस्थिती में व्यक्त किया है।


सम्मेलन के विशेष अतिथि पुर्व नागपुर विधायक कृष्णाभाऊ खोपड़े ने भी गढ़वाल समाज के युवा युवतियों के भावी जीवन पर आशिर्वाद देते हुए गढ़वाल समाज की आरक्षण व छात्रावास निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने का ठोस आश्वासन दिया और बताया की गढ़वाल समाज बड़ी संख्या में हमारे साथ होने के कारण समाज को सहयोग करने का दायित्व अवश्य पुरा करने का आश्वासन दिया।


अतिथियों के समक्ष अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज महासभा अध्यक्ष रविन्द्र नागेश्वर तथा सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज व महासभा उपाध्यक्ष प्रकाश आर अर्जुनवार ने गढ़वाल समाज का क्रांतिकारी इतिहास व समाज की महाराष्ट्र सरकार की लगातार 75 वर्षों से की जा रही उपेक्षा की बात कहा और सामाजिक भवन व छात्रावास निर्माण में अतिथियों व सामाजिक लोगों से सहायता की अपील किया।

अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज युवा युवती परिचय सम्मेलन तथा सामाजिक स्नेह सम्मेलन तथा होली आनंदोत्सव सम्मेलन में प्रमुख अतिथियों में अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज महासभा के उपाध्यक्ष गोविंदराम खरे, कमलेश्वर नागेश्वर, गोपाल बिष्ट, महासभा कोषाध्यक्ष प्रदीप खरे, महासभा के पुर्व सचिव इंद्रकुमार बिहरे, पुर्व कार्यवाहक अध्यक्ष एन एल खरे, महासभा संरक्षक खुमेश अजित, पांडिया छपारा सर्कल अध्यक्ष जगदीश भारद्वाज, महासभा पुर्व कोषाध्यक्ष राजेश नागवंशी, अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज महिला प्रकोष्ठ सचिव श्रीमती अर्चना भारद्वाज, अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राहुल शिववंशी, महासभा सहसचिव संतोष अर्जुनवार, लांजी किरनापुर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व पुर्व महासभा संगठन मंत्री बंटी अर्जुनवार, बालाघाट मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र बनवाले, राजकुमार नागेश्वर, छत्तीसगढ़ राज्य सचिव नरेंद्र कुसुम, नरेशकुमार नागवंशी भिलाई, अमर हरिंद्रवार, देवेन्द्र अजित, रामकिशोर मुन्ना वराडे, डॉ दिनेश चंदेले, उमेश्वर नागेश्वर, राजेश शिववंशी, कुलदीप परिमल, हेमंत सिल्हारे इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

सम्मेलन में विवाह योग्य युवक युवतियों ने अपना परिचय दिया। अलग-अलग मंडलों की मंडली ने पारंपारिक फाग गीत गाकर आनंद और उत्साह का माहौल बना दिया। जबकि महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती अर्चना भारद्वाज के मार्गदर्शन में दर्जनों महिलाओं ने समाज की पारंपारिक नौवारी लुगडा साड़ी परिधान व पुरुषों के पारंपारिक धोती-कुर्ता परिधान में महिलाओं पुरुषों पति-पत्नी द्वारा गढ़वाली पारंपारिक परिधान से बहुत ही अलग अभिवादन नृत्य द्वारा महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती सिंधु रामकुमार बंशपाल, श्रीमती गायत्री धनलाल ब्रम्हें, श्रीमती सुनीता दुर्गा प्रसाद शिववंशी, श्रीमती सरोज कैलाशचंद्र अर्जुनवार, श्रीमती प्रियंका विनोद ब्रम्हें, श्रीमती मोनिका रवि शिववंशी इत्यादि ने बेहतरीन प्रदर्शन ने सभी को आकर्षित किया। जबकि विविध प्रकार के रंग गुलाल आदान-प्रदान लगाकर होली रंगों उत्सव आयोजन ने सभी को हर्षोल्लास से भर दिया।

सम्मेलन की सफलता हेतु सर्वश्री महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज संरक्षक शंकरलाल सिल्हारे, कोषाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद शिववंशी, अशोक ब्रम्हें, कितेंद्र नागेश्वर, रवि शिववंशी, रेखलाल शिववंशी, चैतराम नागेश्वर, राजु नागपुरे, इंद्रेश्वर शिववंशी, दशानन अजित, सुनील नागेश्वर, नारायण प्रसाद धानेश्वर, रोहित गोयल, राधेश्याम शिववंशी, सुधीर अजित, दिपक नागेश, राजेश अजितवंश, अरविंद ब्रम्हें, राजकुमार चौरे, शंभूनाथ अजित, राजेश हरिंद्रवार, सुंदरलाल नागेश्वर, ओंमकार बेले तथा जय अंबे रामायण मंडल दक्षिण नागपुर विभाग, सितेश अजित ने अथक परिश्रम किया।

प्रास्ताविक भाषण नागपुर महानगर गढ़वाल समाज अध्यक्ष रामकुमार बंशपाल ने दिया। संचालन महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज सचिव धनलाल ब्रम्हें तथा आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष सेवकदास नागेश्वर ने किया।
समाचार 5793416703023689776
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list