Loading...

जरूरतमंद वृध्दाश्रमों का आधार है ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान - राणी मनीष


खाद्य सामग्री वितरण पूर्णब्रह्म अभियान का उपक्रम 

नागपुर। ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान की ओर से चलाये जा रहे पूर्णब्रह्म अभियान के अंतर्गत आज प्रताप नगर स्थीत एन्जल ओल्ड एज होम में 120 किलो खाद्य सामुग्री का वितरण किया गया. आश्रमवासियों की ओर से संचालक राणी मनीष ने यह सामग्री स्वीकार की.

कार्यक्रम में बोलते हुये राणी मनीष ने प्रतिष्ठान के पूर्णब्रह्म अभियान उपक्रम की सरहाना की और आभार व्यक्त किया. अनुदान या बडे दान दाताओंके मदत के बिना वृध्दाश्रम का संचालन करने वाले हम जैसे युवा संचालकों को प्रतिष्ठान का यह उपक्रम आधार दे रहा है, हमारी मदत कर रहा है, ऐसा भी उन्होने आगे कहा.

इस अवसर पर प्रतिष्ठान के सचिव डॉ राजू मिश्रा, पूर्णब्रह्म अभियान की समन्वयक डॉ राखी खेडिकर, रेणुका तिडके, अंगदसिंग सोलंकी, सुरेश उरकुडे, सत्यनारायण राठी, गोविंद पटेल, मिलिंद वाचणेकर, रोशन सहारे आदी उपस्थित थे. 
समाचार 1135515606131515855
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list