बस, ट्रेवल्स, ऑटो चालकों और अवैध चालान बनाने वाले पुलिस कर्मचारियों पर होगी कड़ी कार्यवाही!
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_29.html
नागपुर। महाराष्ट्र प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उपाध्यक्ष व प्रवक्ता वेदप्रकाश आर्य के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक श्रीमती माधुरी बाविसकर से नागपुर शहर के यातायात, बस, ऑटो और अवैध ट्रैफिक चालन के संबंध में शिष्टमंडल मिला।
महाराष्ट्र प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उपाध्यक्ष वेदप्रकाश आर्य ने सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक को बताया कि नागपुर शहर में ऑटो चालक जनता से मनमाने पैसे लेते है कोई भी ऑटो मीटर से नहीं चलता है, मीटर से चलने के लिए बोलने पर वे जनता से मारपीटी पर आ जाते है और कहते है कि तुम्हारे को जिनके पास शिकायत करना है जाकर करो।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 8 के गेट के सामने मेट्रो रेल के नीचे रास्ता बंद कर देते है जब कि ट्रैफिक पुलिस थाना प्लेटफार्म क्रमांक 8 के पास में है उसी तरह बस ट्रेवल्स वालों की भी तानाशाही और लोगों से मनमाने रेट लिए जाते हैं जिस पर आर टी ओ का किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं है, यह सब सभी की साठगांठ से सारे काम फलफूल रहे है।
आर्य ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान की धांधली का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस वाले प्वाइंट पर खड़े रहने के बजाय किसी एक कोने में खड़े होकर जुगाड के तलाश में रहते है। और वे मनमाने जबरदस्ती बेकसूर जनता के दो दो चालान बनाकर text मैसेज भेजते है।
ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों से पूछने पर कहते है कि साहब हम क्या करें ऊपर से आदेश है कि रोजाना 30-35 चालान बनाना जरूरी है नहीं तो हम पर कार्यवाही ही जाती है।
इसलिए हमें बिना हेलमेट के साथ अवैध सिग्नल तोड़ने का भी चालान बनाना पड़ता है उनका कहना है, साहब हमें अपनी नौकरी बचाने के लिए ऊपर से आए आदेश का पालन करना पड़ता है।
सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक श्रीमती बाविसकर ने शिष्टमंडल को कहा कि बस ट्रेवल्स,ऑटो चालकों और अवैध ट्रैफिक चालान बनाने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी, और जो भी दोषी पाए जायेंगे उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।
इस शिष्टमंडल में सर्वश्री सुनिल लांजेवार, नरेश महाजन, शेखर पाटिल, दयाल चांदवानी, तरुण रामदासानी, बलू मनुजा, जीतू केवलरामानी, दिलीप सावलानी, प्रकाश भोयर, किशोर लारोकर, दिलीप जायसवाल, गंगाराम साखरकर आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।