विजयिनी सखी मंच की फाल्गुनी पूर्णिमा पर जगदंबा माता की आराधना
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_27.html
नागपुर। विजयिनी सखी मंच के पाक्षिक कार्यक्रम की श्रृंखला में 'सौभाग्यपूर्ण पल शुभांक- 9 (57) ( 63) के अंतर्गत फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर कोराडी मंदिर स्थित श्री माँ जगदंबा के श्रीचरणों में विजयिनी सखियों ने सात रंगों की माला चढ़ाकर माँ का आशीष लिया तथा एक जैसी पारंपरिक पोशाक में माँ के श्रीचरणों में सात रंगों से सजी आरती की थाली से सामुहिक आरती श्री माँ जगदंबा के चरणों में अर्पित की।