काया केयर फिजियोथैरेपी, दंत चिकित्सा सेंटर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_26.html
नागपुर। नंदनवन स्थित काया केयर फिजियोथैरेपी ,नेत्र जांच एवं दंत चिकित्सा केंद्र मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ सम्पन हुआ,सर्व प्रथम वयोवृद्ध तपस्वीनी पद्मावती कोटेचा, आरती जैन,ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुवात की।
इस अवसर पर प्रमुखता से भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ सुभाष कोटेचा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा कार्यवाहक अनिल ढेंगे, सुनीता ढेंगे, सर्व मानव सेवा संघ उपाध्यक्ष महेश पेंढारी, संगीता पेंढारी, अनिल शिंदे ,मनोज जैन प्रमुखता से उपस्थित थे।
डॉ सुभाष कोटेचा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी मातृशक्ति को बधाई दी और कहा कि महिला ही बच्चों को संस्कारित करती है और यहीं संस्कारित नागरिक ही देश को शक्तिशैली बना सकते हैं।
प्रमुखता से डॉ अंकिता, डॉ सुमैय्या, डॉ किरण, डॉ मेघना, डॉ अदिति, डॉ निदा, डॉ राहुल, डॉ सिमरन, डॉ कीर्ति, डॉ निशिकांत, डॉ शुमायला, डॉ कल्याणी उपस्थित थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में हर्ष जैन, अंशुल नाचनकर, भावना खानपासोले, उमा लोखंडे, मीनाक्षी तिड़के, आकाश काळे आदि ने अथक प्रयास किये।