सिंधी संस्कृति व भाषा को कायम रखने का संदेश दे गया सिंधी नाटक
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_23.html
सिंधुड़ी यूथ विंग तथा सिंधुड़ी सहेली मंच का संयुक्त प्रयास
नागपुर। नगर के सिंधी कलाकारों की संस्था सिंधुड़ी यूथ विंग तथा सिंधुड़ी सहेली मंच के संयुक्त प्रयासों से डाॅ. आंबेडकर कन्वेंशन सेंटर , नागपुर में ‘सिंधुड़ी यूथ विंग’ के कलाकारों द्वारा सिंधी भाषा का महत्व दर्शाने वाला नृत्य एवं संगीत से ओतप्रोत सामाजिक नाटक ‘असां वडनि जो कमु आहे सलाह डियणु’ का सफल मंचन किया गया। नाटक के लेखक किशोर लालवाणी तथा निर्माता निर्देशक तुलसी सेतिया थे। नाटक में नृत्य, हास्य एवं संदेश का त्रिवेणी संगम देखकर दर्शक भाव विभोर हो उठे। सभी दर्शकों ने कलाकारों के अभिनय की दिल खोलकर सराहना की।
नाटक में भाग लेने वाले कलाकार गुरमुख मोटवाणी, तुलसी सेतिया, किशोर लालवाणी, राकेश मोटवाणी, किशन आसूदाणी, ओमप्रकाश टहिल्यानी, डा. विजय मदनानी, दिनेश केवलरामाणी, परसराम चेलानी, मोहन रामदासाणी, सुनील बत्रा, आशू तुलसानी, जया चेलानी, दिनेश केवलरामानी, कमल मूलचंदानी, कनक तुलसानी, पवन चेलानी थे। सुरक्षा चंदवानी, चंदू गोपाणी, परमानंद कुकरेजा, सिमरन चंदवानी , भरत गंगवानी तथा मोहित केसवानी ने अभिनय किया। कु. पूजा हरियानी की कोरियोग्राफी में नाटक के दौरान नृत्यों की रोचक प्रस्तुति हुई।
लाईट इफेक्ट्स सीनियर डायरेक्टर हरीश माईदासानी ने दिए, मेकअप नकुल श्रीवास्तव, मंच सज्जा सतीश कालबांधे, साउंड पपन गिदवानी की थी। कार्यक्रम का सफल संचालन विजय वीधानी ने किया। मंजू कुंगवानी ने आए हुए अतिथियों का आभार माना। कार्यक्रम के सफलतार्थ महेश चेलानी, रोशन चावला, नरेश डेंबला, निशा केवलरामानी, राजकुमारी जशनानी, कमल जज्ञासी, डा. मीरा जारानी, रिया चेलानी ने प्रयास किया।