मुक प्राणियों की नि: स्वार्थ सेविका कुमारी गीता रावत
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_210.html
नागपुर। विजयिनी 'एक दायित्व मानवता के हित में' संस्था के अंतर्गत, पाक्षिक कार्यक्रम की श्रृंखला में उपक्रम आशीष पल-26 के अंतर्गत पुलिस लाइन टाकड़ी मैदान के समक्ष चाय की टपरी लगाती, मुक प्राणियों की नि: स्वार्थ सेविका कुमारी गीता रावत का सहयोग करने का छोटा सा प्रयास किया विजयिनी सखियों ने। उनका एक पैर फ्रैक्चर हो गया है, आर्थिक तौर पर भी वे परेशानी से गुज़र रही है। घर में कोई भी देख- रेख करने वाला नहीं है। इन सारी आपदाओं को मात देते हुए गीता रावत पिछले तीन दसको से संकल्पित रूप से सेमिनरी हिल्स से लेकर के. टी. नगर तक जितने स्ट्रीट डॉग है उन सबको रोज रात को भोजन कराती है। जरूरत अनुसार उन्हें दवाइयां आदि का भी ध्यान रखती है।
उनके जज्बे को सलाम करने का मन करता है, पैर फ्रैक्चर होने के बावजूद, बेपनाह दर्द होने के बावजूद आर्थिक तंगी के बावजूद आप ऑटो मे बैठकर इन मुक प्राणियों को रोजाना की तरह भोजन कराने निकलती है। वर्षा, ठंडी, गर्मी कोई भी मौसम हो आप अपने इस निस्वार्थ सेवा के प्रति अखंडित रूप से समर्पित है। नागपुर वासियों से निवेदन है क्षमता अनुसार जो भी इनकी मदद कर सके, मानवता के हित में करने का प्रयास करे।
विजयिनी पूनम हिंदुस्तानी, विजयनी डॉ विजयलक्ष्मी रामटेके, विजयिनी सुनीता अनेजा, विजयिनी रूबी दास, विजयिनी मीना यादव, विजयिनी डॉ शुभांगी वाघ, विजयिनी संगीता पांडे, विजयिनी इशिता चौधरी, विजयिनी ममता तिवारी, विजयिनी डॉ सुषमा नितनवरे, विजयिनी एकता खत्री, विजयिनी अनिता चौधरी ने आशीष पल-25 की गतिविधि को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।