संत गेलाराम की जयंती धूमधाम से मनाई
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_21.html
नागपुर। संत गोदड़ीवाला धाम, जरीपटका में संत बाबा गेलाराम साहिब की 95वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. प्रातः देवरी साहिब के पंचामृत स्नान के बाद संतों की आरती हुई. पं. सुरेन्द्रपाल आर्य के आचार्यत्व में हवन-पूजन, दोपहर में सुन्दर काण्ड के पाठ व कन्या भोज का श्रद्धापूर्वक आयोजन किया गया. रात्रि में जलगांव के कमल भगत की पार्टी के कलाकारों ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किए. भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. ‘पल्लव’ के माध्यम से विश्व-शांति एवं मानव-कल्याण की प्रा्थना की.
आयोजकों ने नाग विदर्भ सेन्ट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश जग्यासी, सारस्वत सिंध ब्राह्मण मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी पं. दयाल शर्मा, महासचिव पं. सुनील शर्मा, वरिष्ठ सलाहकार पं. महेश कुमार शर्मा, पं. जगदीश भट्ट, चुन्नीलाल चेलानी, शामनदास तुल्सवानी एवं अन्य अतिथियों का सत्कार किया.
सफलतार्थ संस्थाध्यक्ष समाजसेवी घनश्याम कुकरेजा के किशोर मार्गदर्शन में अनिल कुकरेजा, नंदलाल कांजन, नंदलाल चावला, कन्हैयालाल जगदीश वंजानी, अशोक वाधवानी, प्रकाश वंजानी, कन्हैयालाल ठकवानी, कैलाश राठौड़, सत्यपाल बजाज, मनोहर आडवानी, मयूर मंशानी, आशीष चावला, संदीप झांबानी, शंकरलाल कृष्णानी, लालचंद हेमराजानी, विनोद कुकरेजा, गिरीश वाधवानी आदि सेवाधारियों ने प्रयास किए.