Loading...

एड. गौतमी नारनवरे की दोहरी सफलता


नागपुर। शहर की अधिवक्ता गौतमी नारनवरे को उनके स्वास्थ्य सेवाएं जैसे हृदय रोग डायबिटीज, हाइपरटेंशन आदि के मरीजों की देखभाल करने के लिए उनको विश्व विख्यात माधव बाग अस्पताल की ओर से 'आरोग्य रक्षक' उपाधि से सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिया गया. वहीं दूसरी तरफ अधिवक्ता गौतमी की सामाजिक सक्रियता और अधिवक्ताओं के हित में समर्पण भावना और निष्ठा से कार्य करने की लगन को देखते हुए अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. चंद्र कुमार वालेजा के नेतृत्व में समस्त राष्ट्रीय इकाई द्वारा सचिव महिला प्रकोष्ठ विदर्भ, महाराष्ट्र के सचिव पद पर मनोनीत किया गया. 

अधि. गौतमी नारनवरे पिछले 5 वर्षों से आरोग्य- रक्षक, स्वास्थ्य कल्याण के माध्यम से मरीजों की सेवा करने में तत्पर रही है. मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग आदि रोगों से ग्रसित रोगियों की सेवा कर उनके जीवन शैली को परिवर्तित करने में गौतमी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जिसके कारण मरीजों के स्वास्थ्य पर अच्छा परिणाम पड़ा और उन्हें अपना स्वास्थ्य वापस पाने में मदद मिली. माधवबाग ने 'हृदय रोग मुक्त भारत' के अपने मिशन में उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया. उनकी इस दोहरी सफलता पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच भारत के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य एवं महाराष्ट्र प्रदेश सह- प्रभारी अधि. छत्रपति शर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

समाचार 8533977405403267613
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list