छाया श्रीवास्तव नागपुर महिला क्लब की ओर से सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_17.html
नागपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नागपुर महिला क्लब की ओर से होटल अशोक नागपुर मे आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती आस्था गोडबोले (डायरेक्टर SCZCC नागपुर) के कर कमलों द्वारा डॉ. छाया श्रीवास्तव को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट और अतुलनीय कार्यो के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष विलासिनी नायर उपाध्यक्ष अनीता बोस व अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.
डॉ छाया श्रीवास्तव को पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणब मुखर्जी के कर- कमलों द्वारा दिल्ली में ‘नैशनल अवार्ड’ मलेशिया, सिंगापुर, दुबई में ग्लोबल आइकॉन अंतरराष्ट्रीय अवार्ड और कई पुरस्कार से अलंकृत है. इसी के साथ डॉ. छाया श्रीवास्तव एक वरिष्ठ समाजसेविका भी है, शिक्षा का क्षेत्र, आध्यात्मिक क्षेत्र, या सामाजिक क्षेत्र हो वे हर कार्यो में बढ़चढ़ कर सम्मिलित होती है और अपना पूरा सहयोग देती है.