राष्ट्रीय महिला जागृति मंच ने ऑनलाइन मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_16.html
नागपुर। राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की देशभर की सभी मातृ शक्तियों के साथ में ऑनलाइन गूगल मीट में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्ष मंच की संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका शर्मा रही उन्होंने अपने उद्बोधन से महिलाओं में उत्स्फूर्ति भर दिया सभी बहनों ने कुछ ना कुछ कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी जिसमें से कुछ ने लेख, कविता, गीत और हेल्थ टिप्स बताएं।
कार्यक्रम में सुरभि डिंग उदयपुर धारणा अवस्थी नागपुर, विवेक पांडे नरसिंहपुर, रिया अग्रवाल, कुसुम चौहान यूपी बागपत, प्रतिभा सिंह बिहार, साधना सिंघवी कोटा, रुना शर्मा मध्य प्रदेश, रेखा पांडे कोटा, अदिति भरद्वाज पंचकूला, सोनिया मनचंदा पंचकूला, कविता शर्मा भोपाल, प्रतिभा मिश्रा भोपाल, सीमा नेमा भोपाल, अलका शुक्ला छिंदवाड़ा, रेनू श्रीवास्तव राजस्थान, अरुण दुबे नरसिंहपुर, प्रियंका गोस्वामी नरसिंहपुर, सुनीता राजपूत नरसिंहपुर, डॉली भूटानी कैमूर, शालिनी पांडे कैमूर, नंदिता चौबे नरसिंहपुर, नीना बुधौलिया नरसिंहपुर, नीता शुक्ला भोपाल आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सुंदर संचालन ह्यूमन राइट्स सेल की अध्यक्ष सुरभी ढ़िंग ने किया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र धारणा अवस्थी ने किया। कार्यक्रम यशस्वी रूप से संपन्न होने के लिए अंबिका शर्मा ने सभी को बधाई दी।