Loading...

वोमेंस डे स्पेशल शो ‘लई भारी होम मिनिस्टर’ और ‘टैलेंट शो’ का सफल रहा आयोजन


नागपुर। अखिल भारतीय ओबीसी सेवासंघ अध्यक्ष शो ऑर्गनीज़र सावि वासनिक इनके द्वारा वोमेंस डे स्पेशल शो ‘लई भारी होम मिनिस्टर’ और ‘टैलेंट शो’ का आयोजन माहेश्वरी सभागृह में 23 मार्च 25 को किया गया इस शो में फैशन शो, डांस, सिंगिंग, मेकअप कम्पटीशन थी। इसमें विशेष रूप से विकलांग महिलाओं ने फैशन शो में भाग लेके एक संदेश दिया है। 


इस कार्यक्रम में नागपुर के लोगों ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर चीफ़ गेस्ट डीसीपी शालिनी शर्मा, वृंदा ताई ठाकरे, मंदाताई वैरागडे (समाज भूषण डॉ बाबा साहेब दलित मित्र, अहिल्या होड़कर पुरस्कृत) स्पेशल गेस्ट, सपोर्टिंग स्टाफ रहे इनके हस्ते दीप प्रज्वलन किया गया। सेलिब्रिटी गेस्ट (आराध्या लावते) स्टार प्रवाह, होम मिनिस्टर तेजस टिंगने, डॉ.संजीवनी चौधरी, मंजिरी भुसारी, अधिराज जालनकर, विराग बोधनकर, सुमन मेश्राम विशेष रूम में उपस्थित रहे।

समाचार 1600439490079086897
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list