श्री परशुराम सांस्कृतिक मंच ने मनाया फाग उत्सव
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_13.html
नागपुर। परशुराम सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में मंगलवार को महल स्थित नैना नारायण शर्मा के निवास स्थान उमा अपार्टमेंट में महिलाओं और बच्चों ने मिलकर फाग उत्सव मनाया। इस अवसर पर हर्बल अबीर और फूलों की होली खेली गई।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रांगण के मंदिर में स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा और राधे कृष्णा की पूजा करके की गई । लक्ष्मी पांडे और उनकी भजन मंडली ने मिलकर एक से बढ़कर एक श्याम भजन और होली के गीत की प्रस्तुति देकर सभी को फागुन के गीतों पर झूमने पर मजबूर कर दिया। शिल्पा भात्रा द्वारा सभी महिलाओं को बधाई स्वरूप गुलाल के पैकेट और रंग बिरंगी पिचकारी का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे शालिनी पांखला द्वारा गेम्स खिलाए गए। विजेताओं को रमा शर्मा, रिंकू शर्मा और प्रभा पाखंला द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया । डॉ नीता शर्मा ने सभी महिलाओं को होली के रंगों से और गर्मी के दिनों में त्वचा और बालों की देखभाल करने के आवश्यक और उपयोगी टिप्स दिए। सभी महिलाओं ने होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया और अंत में ठंडाई और लजीज अल्पाहार का आनंद उठाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति शर्मा, मोना पुरोहित, सुमन पुरोहित, दीप्ति शर्मा, प्रियंका तिवारी, शक्ति वैष्णव, नेहा शर्मा, चंदा शर्मा, सुधा भगत, रजनी लाटा, निशा लाटा, ममता जोशी, भारती शर्मा, प्रिया पांखला ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संयोजन नैना शर्मा और संचालन रितु आनंद शर्मा ने किया।