Loading...

ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान को लॉज त्रिमूर्ती ने दी लॅपटॉप, प्रिंटर की भेंट


नागपुर। लॉज त्रिमूर्ती नं. 294 की ओर से आज दो लॅपटॉप कंप्युटर, एक लेजर प्रिंटर, दो डोंगल तथा अन्य आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान को प्रदान की गयी. 
वरिष्ठजनों की सेवा में समर्पित ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान की कार्यालयीन आवश्यकता को देखते हुये लॉज त्रिमूर्ती ने यह भेंट प्रदान की. सिताबर्डी स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, ग्लोकल माॅल में ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के नवीन कार्यालय का विगत दिनों केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हाथों उद्घाटन किया गया था.

मेसोनिक लॉज के विभागीय प्रमुख तरूण श्रीवास्तव, लॉज त्रिमूर्ती के सचिव  रवीन्द्र चव्हाण, अनिल कुमार अटलुरी, पी. आर. ए. नायडू आदी पदाधिकारीयोंने आज एक कार्यक्रम में उपरोक्त सामग्री प्रतिष्ठान के सचिव डॉ राजू मिश्रा, कोषाध्यक्ष अशोक मानकर, ट्रस्टी अविनाश घुशे तथा एड. गौरी चांद्रायण को सौंपी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के मुख्य संचालक अनुप खंडेलवाल प्रमुखता से उपस्थित थे.उसी प्रकार नागपूर नागरिक सहकारी बँक के अध्यक्ष संजय भेंडे, साधना सहकारी बँक के अध्यक्ष घनशाम कुकरेजा, राष्ट्रभाषा परिवार के सुरेश अग्रवाल, प्रख्यात चिकित्सक डॉ गोविंद वर्मा, आदी अतिथी के रूप में उपस्थित थे. ईसी कार्यक्रम में दो जरूरतमंद छात्रों को भी लॅपटॉप दिये गये. 

ईस अवसर पर लाॅज त्रिमूर्ती की ओर से बोलते हुये तरूण श्रीवास्तव ने कहा कि, सेवाभावी संस्थाओं की मदत हेतू समाज के सक्षम लोगों ने आगे आना चाहिये. उन्होने आगे बोलते हुये कहा कि, विशेष तौर पर निराधार, जरूरतमंद ज्येष्ठ जनों के सेवा में समर्पित ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान जैसी संस्था को आर्थिक मजबुती प्रदान करना समाज का दायित्व बनता है. 

ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान की ओर से विजय बावणकर ने लॉज त्रिमूर्ती के पदाधिकारीओं तथा अतिथीओं का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचलन एवं प्रास्ताविक डॉ राखी खेडिकर ने किया. ईस अवसर पर प्रतिष्ठान के समन्वय समिती सदस्य गोविंद पटेल, मधुकर दहिकर,मोहन पांडे, मिलिंद वाचणेकर, गुलशन कोहली, श्रीधर नहाते, वासुदेव निकुंभ, पुष्पाताई देशमुख, कालिंदीनी ढुमणे, विनिता आहुजा, वंदना वारके, किरण मोहिते, वर्षा मेंदलकर, रेणुका तिडके आदी ने कार्यक्रम की सफलता हेतू परिश्रम किया. 
समाचार 7510636692490775658
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list