एबीएस फाउंडेशन ने किया 90 कर्तृत्ववान महिलाओं का सम्मान
https://www.zeromilepress.com/2025/03/90.html
नागपुर। एबीएस फाउंडेशन द्वारा शनिवार 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिन पर मनीष नगर स्थित लोंदे ज्वैलर्स शोरूम के हॉल में नागपुर शहर की 90 कर्तृत्ववान महिलाओं को सम्मानित कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
एबीएस फाउंडेशन की संस्थापक तथा सचिव ज्योती द्विवेदी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज में महिलाओं के योगदान को सम्मान दिया गया. ज्योती द्विवेदी ने महिलाओं की उपलब्धियों की सराहना की और उनका अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन कीया। कार्यक्रम में महिलाओं ने गायन, डांस और कविता बोलने जैसे खेलों में भाग लिया जिनमें 21 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
मुख्य अतिथि के तौर पर छाया शुक्ला, ऊषा मनोहर देसाई, डॉ. कविता परिहार, सीमा त्रिनगरीवार, एडवोकेट ज्योती उर्कुडे, डॉ. रश्मि तिरूपुडे उपस्थित थी।
कार्यक्रम में अंजली रेड्डी, स्नेहल पातुरकर, कामाक्षा प्रशांत, रजनी भनारे, सुधा उपाध्याय, संगीता राऊत, प्रिया यादव, सोनिया परमार, मेधा चितगोपकर, अनीता गावंडे, रितु सिंह चौहान, प्रिया यादव एवं अन्य सभी महिलाओं को वूमेन अचीवर्स अवार्ड 2025 प्रदान किया गया.
कार्यक्रम की प्रस्तावना तथा आभार प्रदर्शन ज्योति द्विवेदी ने किया. कार्यक्रम का संचालन प्रीति यादव इन्होंने किया. कार्यक्रम का आयोजन एबीएस फाऊंडेशन ने किया.