Loading...

50 झांकियों के साथ निकलेंगी झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा


चेट्रीचँड नए वर्ष का होगा स्वागत

नागपुर। सिंधी समाज के ईष्ट देवता वरुण अवतार झूलेलाल जी का 1075  वा जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। गांधी सागर झूलेलाल मंदिर परिसर में सिंधु झूलेलाल वेलफेयर सोसा के तत्वाधान में 29 मार्च शनिवार व 30 मार्च रविवार को मनाया जायेंगा। इस संदर्भ में सिंधु झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी, झूलेश्वर सेवाधारी मंडल, महिला समिति की सभा अध्यक्ष रमेश जेसवानी व संस्था के महंत ठकुर मोहनदास के उपस्थिति में व भारतीय सिंधु सभा एकता दिवस जरीपटका के संयोजक वीरेंद्र (विक्की) कुकरेजा, सतीश आनंदानी व प्रमुख अतिथियों की मौजूदगी में हुई। हरिराम नागपाल, दीपक देवसिंघानी, कोडुमल धनराजानी, मेघराज मैनानी, मनोज मोरयानी, विजय रामानी, एन कुमार हरचंदानी, मनोहर खुशलानी, सतीश मिरान, पपी आडवाणी, कन्हैया तलरेजा ने अपने विचार रखे।

सभा में वीरेंद्र कुकरेजा ने बताया कि भारतीय सिंधु सभा द्वारा चेट्रीचंड महोत्सव पर एकता दिवस स्कूटर रैली जरीपटका से  निकलकर शहर विभिन्न मार्गो से होकर इस वर्ष झूलेलाल मंदिर गांधी सागर परिसर पर आकर समापन होंगी। जिसमे 5000 हज़ार से अधिक नवयुवक स्कूटर पर सवार होकर जय झूलेलाल के नारों के साथ शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करेंगे। गांधी सागर झूलेलाल मंदिर युवा समिति के सौजन्य से झूलेलाल जयंती की भव्य 42 वर्ष की शोभायात्रा सुनील जग्यासी, राजूभाई माखीजा, नंदलाल हरदवानी, संजय धनराजानी, सोनू मंघानी, राम खुशलानी, प्रदीप जेसवानी, नंद देवानी, योगेश उत्तमचंदानी, रवि हरदवानी, जय मोरियानी, कमलेश घनवानी, नानक आहुजा, जवाहर चुग के सहयोग से आयोजन किया गया है। जिसमे जीव और सजीव झांकियों का समावेश होंगा। 

यह शोभायात्रा गांधी सागर झूलेलाल मंदिर से शाम को पाँच बजे निकलकर नगर के छ किलोमीटर मार्ग का भ्रमण कर रात्रि दस बजे वापस गांधी सागर झूलेलाल मंदिर परिसर पर वापिस पहुचेंगी। इस छ किलोमीटर के मार्ग पर संस्था द्वारा सभी मुख्य मुख्य बड़े चौक और मार्गो की दूधिया रोशनी से सजावट की जाएगी। इस वर्ष झूलेलाल जन्मोत्सव रविवार को होने के कारण नागपुर के सभी सिंधी बांधवों से अपनी अपनी दुकाने प्रतिष्ठान खोलकर रखने की अपील सभी प्रमुख व्यक्तियों  ने की। सभा में सभी पंचायतों, संस्थाओं, मंदिरों, के प्रमुख व्यक्तियों ने पूर्ण सहयोग देने का विश्वास एवं आश्वासन दिया और पूरे समाज की एकता का परिचय दिया ।और समाज बंधुओ ने अपने बहुमूल्य विचार प्रभु श्री झूलेलाल का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने हेतु सुझाव रखे। सभा का संचालन रमेश जेसवानी ने किया आभार प्रदर्शन मेघराज मैनानी ने माना।
समाचार 8522425385753397612
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list