Loading...

अ. भा. अधिवक्ता मंच का दिल्ली में 31 मई को चौथा स्थापना दिवस


नागपुर अध्यक्ष एड. सी. एच. शर्मा एवं पदाधिकारी सहित कोर कमेटी की उपस्थिति में विशेष बैठक संपन्न हुई

नागपुर। अधिवक्ताओं के हित के लिए लड़ने वाले देश के प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं के संगठन अखिल भारतीय अधिवक्ता मंच भारत के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर नई दिल्ली जंतर-मंतर के पास गृह मंत्रालय के समीप स्थित एनडीएमसी हाल में मंच के राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन एड. चंद्रकुमार वालेजा के नेतृत्व में किया गया है. 


इस अधिवेशन में राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ अधिवक्ताओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है जिसमें एडवोकेट सर्वश्री अधि. राजेश पंजवानी, अधि. मनोज संतपाल अधि. मनोज अहूजा, अधि.शैलेंद्र सक्सेना, अधि. अंजली शर्मा, अधि. गंगा प्रसाद यादव, अधि. मनोहर चंचलानी आदि का समावेश है. बैठक में नागपुर सहित विदर्भ और महाराष्ट्र के लगभग 300 एडवोकेट इस महा अधिवेशन में हिस्सा लेंगे. 

दिल्ली में होने वाले मंच के अधिवेशन के संदर्भ में नागपुर के सदस्य और पदाधिकारियों की एक बैठक कोर कमेटी सदस्य और नागपुर अध्यक्ष एड. सी .एच. शर्मा की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई. बैठक में अधिवक्ताओं के हित को सर्वोपरि मानते हुए एडवोकेट प्रोडक्शन एक्ट हर हाल में पारित कर  इसे लागू करने का संकल्प लिया गया. दिल्ली में होने वाले इस महाअधिवेशन में लगभग 17 राज्यों के अधिवक्ता हिस्सा लेंगे. जिसकी तैयारी महाराष्ट्र सहित पूरे देश में जोरशोर से शुरू है. 

नागपुर के फैमिली कोर्ट में संपन्न हुई बैठक में एड सर्वश्री सी. एच. शर्मा, प्रदीप जायसवाल, चंद्रशेखर राउत, एम .जी उपासे, प्रतिक गनोरकर, अनुपम पांडे, गौतमी नारनवरे, कंचन वराडे, मृणाल मोरे, नेहा सोनटके, सुंदरी चक्र नारायण, शारदा रंगारी, अपर्णा झा, चेतना ढोके, कृतीक्षा चौधरी, छाया देवी यादव, इनामुल हक, भूषण बनर्जी, अनिता भंदाडे रानी उपस्थित थे।
समाचार 8295798424950546601
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list