Loading...

सिंधी सोशल फोरम के स्वास्थ्य शिविर में 250 लाभान्वित


नागपुर। सिंधी सोशल फोरम की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में मरीजों के आंखों की जांच, अस्थि रोग, चर्म रोग, दंत रोग, स्त्री रोग, मधुमेह व रक्तचाप की जांच की गई। लाइफ केयर हॉस्पिटल नारा रोड जरीपटका में आयोजित शिविर में मंच पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीतू बेलानी, सिंधी सोशल फोरम के अध्यक्ष मोहन मंजानी, महासचिव अशोक माखीजानी, शिविर संयोजक डॉ.वीरेंद्र आसूदानी, परमानंद विधानी, पी टी दारा, डॉ. होतचंद खूबनानी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम इष्टदेव साईं झूलेलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वल कर सभी महानुभावों ने शिविर का विधिवत उदघाटन  किया।

शिविर के मुख्य अतिथि जीतू बेलानी का स्वागत सिंधी सोशल फोरम के अध्यक्ष मोहन मंजानी व महासचिव अशोक माखीजानी ने शाल एवं बुके देकर किया।शिविर के संयोजक डॉ .वीरेंद्र आसूदानी को शाल और बुके देकर फोरम के उपाध्यक्ष अर्जुन जग्यासी व पी टी दारा ने स्वागत किया। शिविर में आए हुए डॉ. आशीष आसूदानी, डॉ . अक्षय तोलानी, डॉ . होतचंद खूबनानी , डॉ. दिव्या आसूदानी, डॉ. अमन खुराना, डॉ . पंकज जेसवानी, डॉ . पल्लवी आसूदानी, डॉ राजेश गेलानी ने अपनी सेवाएं प्रदान की। सभी का स्वागत शाल व बुके देकर परमानंद विधानी, इंदर रुघानी, श्याम टहलियानी , सुन्दर तारवानी, सुरेश आहूजा, शंकर मनचंदिया, राजकुमार इसरानी, डॉ . राजकुमार खीयानी, कंचन गेहानी ने किया। 

संस्था के बारे में सिंधी सोशल फोरम के अध्यक्ष मोहन मंजानी ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए विभिन्न कल्याण कारी योजनाएं चलाई जाती है। यह निःशुल्क शिविर सभी नागरिकों के लिए रखा गया था। ताकि सभी इसका लाभ ले सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  जीतू बेलानी के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि सिंधी सोशल फोरम की सभी गतिविधियों में भरपूर सहयोग करते है। जीतू बेलानी ने अपने संबोधन में बताया कि सिंधी सोशल फोरम समाज की अग्रणी संस्थाओं में से एक है सदैव सहयोग व सेवा के लिए तत्पर रहते है। उन्होंने  कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाने के लिए सिंधी सोशल फोरम का आभार माना। शिविर का लाभ लगभग 250  नागरिकों ने लिया।  

इस शिविर में मुफ्त चश्मा वितरण भी किया गया।  निशुल्क मधुमेह, रक्तचाप, अस्थि रोग, आंखों की जांच, दंत चिकित्सा, स्त्री रोग, चर्म रोग के निवारण के लिए बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। सभी को निशुल्क दवाईयां भी वितरित कि गई । निशुल्क दवाइयों की व्यवस्था बेलानी व  रवि कुकरेजा ने की। कार्यक्रम का संचालन नीलम ठकवानी ने किया। 

कार्यक्रम के सफलतार्थ शंकरलाल मूलचंदानी, चंद्र लालवानी, मोहन कृपलानी, मुरली खटवानी, किशन हरचंदानी, अशोक जेसवानी, वासुदेव हिरानी, लक्ष्मण आहूजा, गुरदास हेमराजानी, नन्द आसूदानी, नानक लालवानी, विजय मेघराजानी, नन्द टहलियानी, सीता मेठवानी, पुष्पा आसूदानी ने अथक प्रयास किया। महासचिव अशोक माखीजानी ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।
समाचार 1387416041183520058
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list