ब्राह्मण सेना फाउंडेशन द्वारा 18 अप्रैल को निःशुल्क सामूहिक उपनयन संस्कार
https://www.zeromilepress.com/2025/03/18_28.html
बटुकों का नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू
नागपुर। ब्राह्मण सेना फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष भी 51 बटुकों का उपनयन संस्कार का संकल्प लिया है विगत 2 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परीवार के बटुकों का उपनयन संस्कार निःशुल्क किया जाएगा। उपनयन संस्कार में 9 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक के बटुकों का समावेश रहता है।
आयोजन श्री गीता मंदिर काटन मार्केट नागपुर में संपन्न होग जिंसके लिए बटुकों का नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फार्म भरने के लिए ब्राह्मण सेना कार्य अध्यक्ष प्रतीक त्रिवेदी के निवास स्थान टेकडी रोड़ सिताबर्डी मे आ कर फार्म प्राप्त कर के भरना होगा।
1 पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की झेराकस कापी साथ लाना अनिवार्य है। अधीक जानकारी के लिए संयोजक श्री प्रतीक त्रिवेदी 7410072235 / श्रीमती जय माला तिवारी 9689234264 / श्रीमती रानु त्रिवेदी 8208567113 / श्रीमती ज्योति अवस्थी 9823106967 /