श्रीनिवास पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/02/blog-post_9.html
नागपुर। W.E.S.S. श्रीनिवास पब्लिक स्कूल, सेमिनरी हिल्स नागपुर ने स्कूल प्रदर्शनी IGNITE और ग्लिम्प्सेस मैगज़ीन का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन SPS की निदेशक श्रीमती वर्षा मनोहर, W.E.S. के उपाध्यक्ष डॉ. अविनाश देशमुख, SPS की सचिव और प्रबंधक डॉ. नंदा राठी और WES की मुख्य लेखा अधिकारी डॉ. हर्षा झारिया ने किया। श्रीमती वर्षा मनोहर ने छात्रों को दोनों कार्यों में अथक प्रयत्नों के लिए प्रेरित किया और स्कूल के प्रयासों की सराहना की।
SPS की प्रिंसिपल डॉ. उन्नति दातार ने कहा कि इको ब्रिक्स आइटम प्रतियोगिता की अनूठी पहल का उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण को कम करना और छात्रों और अभिभावकों के बीच SDG लक्ष्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। प्रदर्शनी का एकमात्र उद्देश्य जिज्ञासा को जगाना और एक स्थायी भविष्य के लिए वैज्ञानिक सोच विकसित करना था।
इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता को जागृत कर उन्हें एक प्रतिस्पर्धात्मक मंच प्रदान कर उनमें वैज्ञानिक जिज्ञासा जगाई। शरीर की कार्यप्रणाली, भू-आकृतियाँ, सौर ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा, विभिन्न विषयों के अंतःविषयक गतिविधियाँ, कला एवं शिल्पकला, गणित तथा शिक्षक शिक्षण सामग्री (TLM) पर मॉडल प्रदर्शित किए गए। प्रभारी श्री दिलीप सोनी ने सभी शिक्षकों के अथक प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही विद्यार्थियों के अथक प्रयत्नों और बुद्धिमत्ता की सराहना की।